पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई बढ़त बना चुकी है.
Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों का हर किसी को इंतजार है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था. वहीं कई जगहों पर हिंसा की खबरें भी सामने आई थीं. अब तक के रुझानों में पीटीआई नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन से आगे चल रही है.
वहीं रुझानों के अनुसार नवाज शरीफ की पार्टी तो पीछे चल ही रही है वे स्वयं भी दोनों सीटों पर पिछड़ गए हैं. जानकारी के अनुसार वह एक बार फिर विदेश जा सकते हैं. वहीं उनकी बेटी मरियम नवाज ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण परिणाम जानने में परेशानी हो रही है.
अब तक 12 सीटों के परिणाम आए सामने
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं. उसमें से 266 सीटों पर मतदान होता है. बाकी सभी सीटों पर सदस्यों का मनोनयन होता है. ऐसे में एक सीट पर उम्मीदवार की मौत हो जाने से मतदान नहीं हुआ. पाकिस्तान में जो पार्टी 133 सीटें जीतेगी उसकी ही सरकार बनेगी. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो अब 12 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. जिसमें पीटीआई ने 5, पीएमएलन ने 4 सीट और पीपुल्स पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान के मीडिया की मानें तो इमरान की पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 154 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि मतगणना के दौरान भी सबकुछ ठीक होने का दावा नहीं किया जा रहा है.
चुनावी साजिश का अंदेशा
जानकारी के अनुसार हालात इतने तनावपूर्ण है कि मुख्य चुनाव आयुक्त गायब हो गए हैं. वहीं इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर रजा ने कहा था कि सभी रिटर्निंग आॅफिसर 30 मिनट के अंदर परिणाम घोषित करें नहीं तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. बता देें कि पाकिस्तान में आज मतगणना का दूसरा दिन है. लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पाकिस्तान की राजनीति के जानकारों की मानें तो इस बार के चुनाव साजिश की बू आ रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.