रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का कमाल (फोटो- एक्स)
Ranji Trophy 2024: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 खेला जा रहा है. जिसमें रोजाना कई हैरतअंगेज प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही कई प्रदर्शन 11 फरवरी को देखने को मिले. जिसमें एक था केरल के 37 वर्षीय जलज सक्सेना का प्रदर्शन. वह काफी पुराने और अनुभवी राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज हैं. वह लंबे समय से सुर्खियों से दूर थे. उनके नाम की ज्यादा चर्चा भी नहीं होती थी. अब इस खिलाड़ी ने बंगाल के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट चटकाकर अपना जलवा बिखेर दिया है. वहीं दूसरा जलवा जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी ने दिखाया. एक तरफ जहां उमरान मलिक पुडुचेरी के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके, वहीं वंशज शर्मा ने डेब्यू करते हुए 10 विकेट झटक लिए.
जलज सक्सेना का शानदार प्रदर्शन
जलज सक्सेना की बात करें तो बंगाल के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 40 रन बनाए. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान 21.1 ओवर में उन्होंने 68 रन देकर 9 विकेट झटके. ओपनर रंजोत सिंह का विकेट उनके हाथ नहीं आया, रना वह 10 विकेट लेकर इतिहास रच सकते थे. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल ने अब तक ऐसा कारनामा किया है. जलज सक्सेना का कमाल यहीं नहीं रुका. दूसरी पारी में 37 रन बनाए और बंगाल की दूसरी पारी में 6 विकेट गिरने तक 4 विकेट झटक लिए थे.
Sensational spell by Kerala player Jalaj Saxena.
He picked 9 wickets(21.1-3-68-9) against Bengal in an innings in a Ranji Trophy Match.
It’s the fourth best figures ever in #RanjiTrophy history pic.twitter.com/eiahQ51uqL
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 12, 2024
डेब्यू मैच में वंशज शर्मा का कमाल
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ सालों में कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी सामने आए हैं. उसी में अब एक नया नाम वंशज शर्मा का जुड़ गया है. वंशज ने पुडुचेरी के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और दस विकेट झटके. 20 साल के वंशज स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. उन्होंने डेब्यू मैच में पहली पारी में 74 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में 16 रन देकर 5 खिलाड़ियों को चलता किया. डेब्यू मैच में ही वह अपनी टीम के जीत के हीरो बन गए.
12.3 overs were bowled on day three. 11 of #Pondicherry‘s 32 runs on the day came off extras. Still, it fell short by 20 runs in its chase of 87!
With this capitulation, its quarterfinals qualification looks bleak.#RanjiTrophy #JammuAndKashmir https://t.co/KvHmlyXOte
— Prasanna Venkatesan (@prasreporter) February 11, 2024
ये भी पढ़ें- Under 19 World Cup 2024 Final: कंगारूओं ने 3 महीने में 2 बार तोड़ा वर्ल्ड कप का सपना… विराट, रोहित, उदय-सचिन सब फेल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.