शमर जोसेफ (फोटो- आईसीसी)
ICC Player of The Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जनवरी 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. इस साल का पहला अवॉर्ड वेस्टइंडीज टीम के एक स्टार खिलाड़ी को मिला है. इस खिलाड़ी ने जनवरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके इनाम अब इस खिलाड़ी को मिला है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साल 1997 के बाद वेस्टइंडीज को अकेले दम पर जीत दिलाई थी. कैरेबियाई खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन अपनी शानदार प्रदर्शन के लिए सभी का दिल जीत लिया.
A Test hero has been crowned the ICC Men’s Player of the Month for January 2024 💪
— ICC (@ICC) February 13, 2024
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को साल 2024 के जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है. वेस्टइंडीज के किसी मेन्स खिलाड़ी ने पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. इससे पहले कैरेबियाई टीम के कोई भी मेन्स खिलाड़ी ये अवॉर्ड नहीं जीता था. शमर जोसेफ ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट झटककर इतिहास रच दिया था.
Shamar Joseph delivered a masterclass against the Aussies in the second Test 💪
More on his terrific second-innings spell in Brisbane ➡️ https://t.co/orQ27yxwoN#WTC25 | #AUSvWI pic.twitter.com/hqpkve48r0
— ICC (@ICC) January 29, 2024
शमर जोसेफ को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड
शमर जोसेफ की गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 8 रनों से शिकस्त दी थी. इस मैच में शमर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर निकले. उन्होंने गाबा टेस्ट में 8 विकेट झटके थे. उनके बेहतरनी प्रदर्शन के लिए उन्हें उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे.
जोसेफ ने 2 मैच में झटके 13 विकेट
इंग्लैंड के दिग्गज ओली पोप और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे करके शमर जोसेफ ने जनवरी महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता. जोशेफ सिर्फ दो टेस्ट मैच में अपने इंटरनेशनल करियर के शिखर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच में 13 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें- AUS vs WI:आंद्रे रसेल और रदरफोर्ट ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, बनाया नया कीर्तिमान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.