Bharat Express

IVPL 2024, Squad, Streaming: 23 फरवरी से शुरू हो रहा है आईवीपीएल, जानें मैच टाइमिंग, लाइव स्ट्रिमिंग समेत सभी जानकारी

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रहा है. 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

IVPL 2024

आईवीपीएल 2024

IVPL 2024: Match List, Squad, Captain, Timing, Vanue: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) के पहले संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रहा है. 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में वीवीआईपी यूपी, रेट कारपेट दिल्ली, मुंबई चैंपियंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स हैं.

आईवीपीएल के सभी टीमों के कप्तान

रेड कारपेट दिल्ली की कमा हर्शल गिब्स के हाथों में हैं. वीवीआईपी यूपी की अगुवाई सुरेश रैना करेंगे. छत्तीसगढ़ वारियर्स के कप्तान यूसुफ पठान को बनाया गया है, मुंबई चैंपियंस टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग करेंगे, तेलंगाना टाइगर्स की कप्तानी क्रिस गेल करेंगे, राजस्थान लीजेंड्स की अगुवाई प्रवीण कुमार को दी गई है.

टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट इस चैनल पर होगा

आईवीपीएल (इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग) 2024 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट भारत में डीडी स्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट चैनल पर किया जाएगा. वहीं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी. सभी मुकाबले राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में खेले जाएंगे. स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वाले फैंस के लिए जल्द ही टिकट बिक्री भी उपलब्ध होंगे.

आईवीपीएल की सभी टीमों का फुल स्क्वाड

वीवीआईपी यूपी- सुरेश रैना (कप्तान), डैन क्रिश्चियन, क्रिस्टोफर मपोफू, अनुरीत सिंह, रजत भाटिया, भानु सेठ, परविंदर सिंह, मृत्युंजय, रोहित प्रकाश श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह, केएस राणा, विनोद विल्सन, परवीन थापर, अंशुल कपूर, राजेंद्र बिष्ट, प्रदीप कुमार पिंटू, दमोदर रेडकर, चंद्र शेखर के, मोनू कुमार.

आइकन खिलाड़ी- अनुरीत सिंह, क्रिस्टोफर मपोफू, रजत भाटिया, डैन क्रिश्चियन.

रिजर्व खिलाड़ी- सोनू नागर, सचिन रावल.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read