हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक.
Haldwani Violence Abdul Malik: हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली है. शनिवार को प्रशासन की एक टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ बनभूलपुरा स्थित मलिक के घर पहुंची और सारी संपत्ति कुर्क कर ली. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जब्ती का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ट्रक में भरकर घर के दरवाजे और सामान सब ले गई.
इस बीच हल्द्वानी हिंसा में शामिल सभी अभियुक्तों के पोस्टर पुलिस ने जारी किए हैं. पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज के जरिए हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही प्रशासन ने फरार सभी अभियुक्तों की संपत्ति कुर्की की प्रकिया चालू कर दी है. हल्द्वानी के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि सभी अभियुक्तों के पोस्टर जारी किए गए हैं.
अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने में जुटा प्रशासन
बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ प्रशासन ने 2 करोड़ 44 लाख रुपए का वसूली नोटिस भी जारी किया था. इसके साथ ही पुलिस अन्य अभियुक्तों की जानकारी जुटा कर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर रही है. अब तक हिंसा से जुड़े 44 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
देवभूमि उत्तराखंड में शांति और सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी.. pic.twitter.com/cCkyzlIzeu
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 17, 2024
8 फरवरी को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.