Bharat Express

Baba Ramdev: ‘महिलाएं साड़ी-सलवार में अच्छी लगती हैं और न पहने तो भी…’- रामदेव के बयान पर बवाल, स्वाति मालीवाल बोलीं- देश से माफी मांगें बाबा

Baba Ramdev Statement: बाबा रामदेव ने शिविर में बोलते हुए कहा कि महिलाएं साड़ी पहने अच्छी लगती हैं, सलवार सूट पहने भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कुछ भी ना पहने तो भी अच्छी लगती हैं. जिसके बाद पूरे महाराष्ट्र में रामदेव का जबरदस्त विरोध शुरु हो गया है.

Baba Ramdev statement

बाबा रामदेव ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान(फोटो-ट्विटर)

Baba Ramdev Statement: योगगुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक योग शिविर में मौजूद लोगों के सामने ये बात कही है. उस समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी बाबा के ठीक सामने बैठी थीं. लेकिन योग गुरु बाबा ने एक विवादित टिप्पणी कर डाली.

बाबा ने शिविर में बोलते हुए कहा कि महिलाएं साड़ी पहने अच्छी लगती हैं, सलवार सूट पहने भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कुछ भी ना पहने तो भी अच्छी लगती हैं. जिसके बाद रामदेव का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. बाबा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में NCP ने सड़क पर बैठकर जमकर विराध किया है. वहीं NCP के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस पर संज्ञान लिया है और देश से मांफी मांगने को कहा है.

देश से माफी मांगनी चाहिए- स्वाति

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बाबा को जमकर घेरा है. उन्होने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-26/11 Mumbai Attack: 9 साल की देविका की गवाही ने दिलाई थी कसाब को फांसी, आतंकी ने मारी थी पैर में गोली

बाबा रामदेव को इस मामले पर सिर्फ शरद पवार की पार्टी (NCP) और दिल्ली महिला आयोग ने ही नहीं घेरा, उन पर महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) ने भी हमला बोलते हुए देश से मांफी मागंने की बात कही है. वहीं एनसीपी नेता रूपाली थोंबरे ने कहा कि महाराष्ट्र गृह विभाग को बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

बाबा पर भड़की महिलाएं

हैरान करने वाली बात ये है कि बाबा ये बात बोल रहे थे तो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी भी मौजूद थीं. उनके साथ ही इस शिविर में कई महिलाएं मौजूद थीं. बाबा के इस बयान के बाद अधिकांश महिलाओं ने उनसे नारजगी जताई है. ये कार्यक्रम ठाणे के हाइलैंड पार्क में आयोजित किया गया था, जिसे योग शिविर और प्रांतीय महिला सम्मेलन का नाम दिया गया था. इस दौरान बाबा रामदेव ने डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमेशा बच्चों की तरह हंसती रहती हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read