रामलला को निहारते उत्तराखंड सीएम
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से ही रामलला के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी के साथ ही देश के जिन राज्यों में भाजपा सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री लगातार अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसी क्रम में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद रामलला अपने जन्म स्थान पर भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं. यह विश्व के प्रत्येक सनातनी की भावनाओं की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस कालखंड में फिर से राम युग का आरंभ हुआ है.”
जय श्रीराम !
आज मंत्रिमंडल के साथ श्री अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
भगवान श्रीराम भारतीय संस्कृति की प्राणसत्ता हैं। श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर सनातन संस्कृति के वैभव की… pic.twitter.com/twt1Ydh3if
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 20, 2024
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूरे मंत्रिमंडल और सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन किए. इस दौरान पूरे मंदिर प्रांगण में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे. इस मौके पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला अपने स्थान पर फिर से 500 वर्षों के बाद विराज रहे हैं. आज हम रामलला के दर्शन के लिए आए हैं. प्रभु सभी पर कृपा करें. यही कामना करते हैं कि प्रदेश और देश का विकास हो.”
टेंट में विराजे रामलला को देखकर होती थी भावुकता
इसी के साथ ही उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि, जब वह लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते थे तब कई बार अयोध्या आए. उस समय यहां पर भगवान रामलला को टेंट में विराजे देखकर भावुकता होती थी, लेकिन आज गर्व का अनुभव हो रहा है. टेंट से रामलला भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं.
उत्तराखंड सदन का होगा निर्माण
सीएम धामी ने जानकारी दी कि, अयोध्या में उत्तराखंड सदन का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड और अयोध्या धाम का आपस में बहुत गहरा संबंध है. इसी के साथ आगे बोले कि, आने वाले समय में बड़ी संख्या में वहां के लोग यहां प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए आएंगे. ऐसे में सदन का निर्माण हो जाने से उत्तराखंडवासियों को सहूलियत होगी.
#WATCH अयोध्या: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह अलौकिक, अद्भुत है। जिसकी प्रतीक्षा लंबे कालखंड से रही है वह स्वप्न और संकल्प पूरा हुआ है। भगवान राम से देश और राज्य की सुख समृद्धि की प्रार्थना की है…" https://t.co/SeIpr65nJC pic.twitter.com/tZ0xh9HrRR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.