Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: नोएडा में अखिलेश को लगा बड़ा झटका! फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा समर्थकों के साथ हुए भाजपा में शामिल

Lok Sabha Election 2024: योगेंद्र शर्मा को अखिलेश का करीबी माना जाता था. सपा प्रमुख ने ही उनको पार्टी में शामिल किया था और नोएडा विधानसभा से चुनाव लड़ने का आश्वासन भी दिया था.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरडब्लूए की सगठंन फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. लखनऊ में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा ज्वाइन करने के बाद माना जा रहा है कि नोएडा में अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने तमाम आरोप लगाते हुए सपा छोड़ी थी. तो वहीं योगेंद्र शर्मा को दूसरी बार नोएडा फोनरवा का अध्यक्ष चुना गया है.

योगेंद्र शर्मा तीसरी बार चुने गए फोनरवा के अध्यक्ष

बुधवार को योगेंद्र शर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ले ली है. बता दें योगेंद्र शर्मा सेक्टर 45 में रहते हैं और नोएडा में लगातार तीसरी बार फोनरवा के अध्यक्ष चुने गए हैं. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और उनको अखिलेश का करीबी माना जाता था.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही उनको समाजवादी पार्टी में शामिल कराया था और उनका नोएडा विधानसभा से चुनाव लड़ने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन किसी बात को लेकर टिकट पर बात नहीं बन सकी थी. सपा ने योगेंद्र शर्मा को टिकट ने देकर सुनील चौधरी को टिकट दे दिया था.

इसी के बाद ही योगेंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी में उपेक्षा होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. नोएडा में योगेश शर्मा को सपा का बड़ा चेहरा माना जाता था. बताया जा रहा है कि सपा इस बार उनको नोएडा से ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उतारना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने सपा की तैयारियों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें-Ghaziabad News: कांग्रेस प्रवक्ता पर सास ने लगाया जबरन घर कब्जाने का आरोप…एक दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

लगातार तीसरी बार जीते

बता दें कि, नोएडा के सबसे प्रतिष्ठित संगठन फेडरेशन ऑफ़ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स यानी फोनरवा के वह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं. उनकी लोकप्रियता नोएडा में लगातार बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उनको पार्टी में शामिल कर लिया है. माना जा रहा है कि योगेंद्र शर्मा के भाजपा में शामिल होने पर नोएडा में भाजपा को मजबूती मिलेगी. तो वहीं भाजपा में उनके शामिल होने से उनके हजारों समर्थकों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read