जनकपुरी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
Haryana Head Constable Murder Case: दिल्ली की जनकपुरी थाना पुलिस ने हरियाणा में हेड कांस्टेबल की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी अरुण उर्फ कन्हैया उर्फ चोरा पुत्र सेवाराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को जनक सिनेमा के पास एसएचओ यशपाल और एसीपी राजौरी गार्डन के नेतृत्व में एक टीम रुटीन चैकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम को एक संदिग्ध नजर आया तो उसे रुकने का इशारा किया लेकिन मौका देखकर वह फरार होने लगा. इसके बाद वहां मौजूद हेड कांस्टेबल नरेश, प्रवीण और रामकेश ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया.
पुलिस ने शक के आधार पर रोककर की पूछताछ
पुलिस की टीम ने पकड़कर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने 2 साथियों संदीप और अनमोल के साथ मिलकर 12 फरवरी को हरियाणा के सोनीपत में हेड कांस्टेबल की हत्या कर उनकी कार लूट ली और फरार हो गए.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार रोहतक के जसिया गांव निवासी प्रमोद मोहाना थाना में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे. वह सोमवार रात 11 बजे अपनी कार में सवार होकर मोहाना थाने से घर के लिए निकले थे. इसके बाद उनका शव रात में साढ़े 12 बजे गोहाना स्थित रूखी गांव में एक दुकान के पास मिला था. उनकी सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में अभी तक हरियाणा एसटीएफ एक आरोपी संदीप को मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी कल बेट द्वारका में ‘सुदर्शन सेतु’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जानें पुल की खासियतें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.