Bharat Express

FIFA 2022: मोरक्को के हाथों बेल्जियम की हार के बाद ब्रसेल्स में भड़के दंगे, दुकानों में तोड़फोड़, गाड़ियां फूंकी

FIFA 2022: बेल्जियम की हार के बाद की राजधानी ब्रसेल्स (Brussels) में अचानक दंगे भड़क गए. फुटबॉल प्रेमियों में इतना रोष था कि उन्होने सड़को पर कई वाहनों में जमकर आग लगा दी, इसके साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी शुरु कर दी.

fifa world cuo 202 Belgiums riots

मैच हारने के बाद बेल्जियम में हिंसा (फोटो- ट्विटर )

FIFA WORLD CUP 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैचों में काफी रोमांच दिखाई दे रहा है. शुरु से ही मैचों में बड़े-बड़े उलटफेर हो रहे है. वहीं मोरक्को (Morocco) और बेल्जियम (Belgium) के बीच में एक मुकाबला खेला गया. जहां मोरक्को की टीम ने बेल्जियम को करारी शिकस्त दे दी. जिसके बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स (Brussels) में अचानक दंगे भड़क गए. बेल्जियम की हार के बाद फुटबॉल प्रेमियों में इतना रोष था कि उन्होने सड़को पर कई वाहनों में जमकर आग लगा दी, इसके साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी शुरु कर दी.

एक तरफ इस मैच के बाद बेल्जियम में हिंसा भड़क गई तो दूसरी तरफ मोरक्को में फुटबॉल प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया. मोरक्को टीम से हराने के बाद बेल्जियम टीम की नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने संभावनाएं काफी कम हो गई हो गई हैं.

उपद्रवियों पर शिकंजा 2 पुलिस अधिकारी घायल

बेल्जियम में हुए देंगे के बाद पुलिस ने भी एक्शन शुरु किया है और एक दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है. हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई तो पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. वहीं राजधानी ब्रसेल्स के अलावा उत्तरी शहर एंटवर्प में भीड़ को खदड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ गए. इस दौरान डच बंदरगाह शहर रॉटरडैम में दो पुलिस अधिकारी घायल भी हो गए.

ये भी पढ़े-  Suresh Raina Birthday: कभी मुर्गा बनाते तो कभी चेहरे पर पानी फेंक देते थे सीनियर्स, परेशान होकर रैना ने छोड़ दिया था हॉस्टल, ऐसे बदली किस्मत

ब्रसेल्स के मेयर का बयान

वहीं इस पूरे मामले पर ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज़ का बयान सामने आया है, पहले तो उन्होने लोगों से तोड़फोड़ से दूर रहने की अपील की. इसके साथ ही कहा कि पुलिस मौक पर पहुंची है और शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं मंत्री एनेलिस वर्लिंडन ने अपने बयान में कहा, “यह देखकर दुख होता है कि कैसे कुछ लोग स्थिति का दुरुपयोग कर आपा खो देते हैं.

बता दें कि बेल्जियम की टीम फुटबॉल में काफी अच्छी है, इसके साथ ही वो विश्व की नंबर 2 टीम है. लेकिन उसके बावजूद भी मोरक्को की टीम ने बेल्जियम को 2-0 से शिकस्त दे दी. फीफा विश्व कप 2022 में शुरू से ही बड़े-बड़े उलटफेर हो रहे हैं. मोरक्को की टीम में वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें पायदान पर है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read