गीता कोड़ा.
Geeta Koda Joins BJP: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा और चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा (MP Geeta Koda) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. गीता कोड़ा और मधु कोड़ा के भाजपा में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि कोल्हान क्षेत्र में गीता कोड़ा की अच्छी पकड़ है.
गीता कोड़ा ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
ऐसा नहीं कि गीता कोड़ा ने अचानक इतना बड़ा फैसला ले लिया. महीनो पहले से गीता कोड़ा कांग्रेस के अंदर अपनी स्थिति से काफी नाराज चल रही थी. इशारों इशारों में उन्होंने कई बार इस बात की ओर इशारा भी किया था कि हालत यूं ही रहे तो वह पार्टी छोड़ देंगी लेकिन कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश के बड़े नेताओं ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. अब गीता कोड़ा के इस फैसले के बाद राज्य का सत्तारूढ़ गठबंधन कोल्हान इलाके में कमजोर पड़ेगा, इसमें कहीं दो राय नहीं.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Geeta Koda – Congress MP from Singhbhum and wife of former CM Madhu Koda – joins the BJP in the presence of state BJP chief Babulal Marandi. pic.twitter.com/q1wP0cejdS
— ANI (@ANI) February 26, 2024
बताते चलें कि आगामी लोग सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर जब बाबू लाल मरांडी (झारखंड बीजेपी अध्यक्ष) पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछली बार एनडीए गठबंधन को 12 सीटें हासिल हुई थीं. जबकि दो सीटों से चूक गई थी. इस बार के लोकसभा चुनाव में हारे हुए दोनों सीटों पर भी जीत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव की बड़ी तैयारी में भाजपा, लखनऊ बुलाए अपने सभी विधायक, आज मतदान को लेकर ट्रेनिंग
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.