फोटो-सोशल मीडिया
UP Rajya Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. जहां एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश की भाजपा सरकार पर वोटिंग के लिए विधायकों पर दबाव बनवाने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का ताजा बयान सामने आ रहा है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा है कि “…मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे.”
बता दें कि जबसे भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए उतारा है, तभी से माना जा रहा है कि ये चुनाव दिलचस्प हो गया है. ताजा खबरों की मानें तो यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर लगातार समीकरण बदल रहे हैं. तो दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार यूपी की भाजपा सरकार पर विधायकों पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि वो चाहे कुछ भी कर लें. विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे तो वहीं ताजा खबर सामने आ रही है कि, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बड़ा फैसला कर लिया है और भाजपा को वोट देने की बात कही है. लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे राजा भैया ने कहा है कि, उनके दोनों विधायक भाजपा के प्रत्याशी को वोट करेंगे. सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है.
अखिलेश यादव ने की थी राजा भैया से बात
बता दें कि राजा भैया के विधायकों का वोट हासिल करने के लिए न केवल भाजपा बल्कि सपा भी कई दिनों से जद्दोजहद में लगी हुई थी. इसको लेकर खबर सामने आई थी कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके बात की थी. तब उन्होंने शर्त रखी थी कि कौशाम्बी से अगर लोकसभा के लिए उनके उम्मीदवार को जो पार्टी टिकट देगी, उसी को वह अपना वोट देंगे. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा था कि, “अगर राजा भैया हमारे साथ आना चाहें तो उनका स्वागत है. वैसे भी बीजेपी ने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को 2-2 मंत्री पदों का वादा किया है. कैसे देंगे सभी को 2-2 सीट? जो मंत्री नहीं बनेंगे वे नाराज होंगे और हम उनका समर्थन ले लेंगे.” फिलहाल अब राजा भैया ने खुद ही साफ कर दिया है कि उनके विधायक भाजपा को वोट करेंगे.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "…मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।" pic.twitter.com/lN6grqVGQC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
-भारत एक्सप्रेस