Bharat Express

आंवला खाने के हैं कई बेहतरीन फायदे, बीमारियां को भी देता है मात

Benefits Of Amla: आज हम आपको आंवले के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए हम आपको बताते है आँवला के फायदे…

Benefits of Amla

Benefits of Amla

Benefits Of Amla: अक्सर घर के बुजुर्ग आंवला के फायदों के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज भी इसके कई ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं। आपको बता दें कि आंवले को इंडियन गूसबेरी भी कहा जाता है. कई बार लोग साबुत आंवला खाते हैं या फिर बाजार में मिलने वाले आंवले के जूस का भी इस्तेमाल करते हैं, जो काफी फायदेमंद माना जाता है. आज हम आपको आंवले के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए हम आपको बताते है आंवला के फायदे.

इम्युनिटी  (Benefits of Amla)

सुबह खाली पेट आंवला खाने से शरीर में मौजूद गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है. आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो एक एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है, जिससे इम्युनिटी बढ़ाती है. इसके सेवन से इन्फेक्शन होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें : 108 Kg Weight Loss करने के बाद क्यों बड़ा Anant Ambani का वजन, Nita Ambani ने किया खुलासा, इस बीमारी से हैं पीड़ित!

पाचन तंत्र (Benefits of Amla)

आंवला में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे पाचन तंत्र सही रहता है. कब्ज की समस्या नहीं होती है.  खाली पेट इसका सेवन करने से आपको नेचुरल लैक्सेटिव वाले गुण मिलते हैं, जिसके कारण शरीर में जमा होने वाले सारे टॉक्सिंस से बाहर निकल जाता है.

डायबिटीज (Benefits of Amla)

आंवले का खाली पेट सेवन करना डायबिटीज मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें क्रोमियम की मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. रोजाना आंवला का सेवन करना इंसुलिन सेंसटिविटी को बढ़ावा देता है। आंवला में पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से आपको बचाते हैं और डायबिटीज को मैनेज करना आसान बनाते हैं।

स्किन और बालों (Benefits of Amla)

अगर आपके बालों की क्वालिटी लगातार ख़राब हो रही है, तो आंवला काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर ग्लो नहीं है तो आंवला में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में लाभदायक है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read