Bharat Express

यूपी समेत 5 राज्यों में तंबाकू की कंपनियों पर इनकम टैक्स का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

Income Tax Raid on Tobacco Companies: अरबों रुपये कमाने वाली तंबाकू कंपनी महज 20 से 25 करोड़ रुपये का टर्नऑवर बिल-बुक में दिखा रही थी. सूत्रों के मुताबिक जांच खत्म होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.

Income tax

इनकम टैक्स.

Income Tax Raid Tobacco Companies: इनकम टैक्स विभाग की टीम कानपुर स्थित बंसीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश सहित कुल 5 राज्यों में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. टैक्स चोरी की खबर मिलने के बाद इनकम टैक्स  की टीम तंबाकू कंपनियों के कई ठिकानों पर पहुंची है.  बाता दें कि इस मामले में इनकम टैक्स चोरी के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी जानकारी सामने आ रही है.

नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है. आयकर विभाग की तरफ से 15 से 20 टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है.

क्या है पूरा मामला?

अरबों रुपये कमाने वाली तंबाकू कंपनी महज 20 से 25 करोड़ रुपये का टर्नऑवर बिल-बुक में दिखा रही थी. सूत्रों के मुताबिक जांच खत्म होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. आर्यनगर निवासी कंपनी मालिक ने अब अपना कारोबार कानपुर से समेट लिया है और दिल्ली में रहने लगे हैं. कंपनी का कारखाना अहमदाबाद में है.

कंपनी के खाते और रिटर्न की निगरानी आयकर विभाग की तरफ से पिछले कई महीनों से किया जा रहा था. जिसके बाद कंपनी के खातों की जांच किया गया, जिसमें यह पाया गया गया कि आय से अधिक ट्रांजेक्शन किया जा ​रहा था. जांच के बाद कंपनी के खातों को फ्रीज कर दिया गया.

गुरुवार को आयकर की टीम ने कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास, अहमदाबाद स्थित फैक्ट्री, नयागंज स्थित ऑफिस में छापेमारी की. कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और आय का मिलान किया. साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: JMM मतलब जमकर के खाओ, धनबाद में बोले PM मोदी- कांग्रेस ने बेनामी संपत्तियों का पहाड़ बना दिया

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने झारखंड में 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया, बोले- आज मोदी की गारंटी पूरी हुई

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read