धनबाद में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Narendra Modi Dhanbad Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने धनबाद के सिंदरी में यूरिया कारखाने का उद्घाटन किया और 35 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी रोड़ शो करते हुए बरवाअड्डा के पास स्थित विशाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जेएमएम का मतलब होता है जमकर के खाओ. पहले झारखंड में कोयले के ढेर मिलते थे अब नोट मिलते हैं. आप लोग उनके लिए बस वोट बैंक हैं. आपके भविष्य की गारंटी अगर कोई है तो वह मोदी है.
पंडाल छोटा पड़ गया, आपसे माफी चाहता हूं
पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत धूप में खड़े लोगों से माफी मांगकर की. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले आपसे माफी चाहता हूं. पंडाल छोटा पड़ गया. मुश्किल से 5 फीसदी लोग मैदान में है लेकिन 95 प्रतिशत धूप में तप रहे हैं. आपको आज जो असुविधा हो रही है इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. आज आप लोग धूप में तपकर मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं. यह तप मैं बेकार नहीं जाने दूंगा.
पीएम ने आगे कहा कि आज झारखंड की जो स्थिति हुई उसकी जिम्मेदार जेएमएम पार्टी है, ये लोग बहाने बनाते हैं, इधर-उधर भागते हैं. पीएम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मेरी हर योजना से समस्या है. ऐसे में वो लोग सुन ले ना तो मोदी झुकने वाला है ना ही हटने वाला है.
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "I am working on solving the water issues… But the INDI Alliance is halting it… Only 50% of the work of the Jal Jeevan Mission has been able to complete… They are creating obstacles in making houses for the… pic.twitter.com/KPqz4sG8df
— ANI (@ANI) March 1, 2024
मैं पानी के मुद्दों को हल करने पर काम कर रहा हूं लेकिन INDIA गठबंधन इसे रोक रहा है. जल जीवन मिशन का केवल 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. वे लोगों के लिए घर बनाने में बाधाएं पैदा कर रहे हैं. INDIA गठबंधन सरकार विकास विरोधी और जनविरोधी है. उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों के अधिकारों को छीनना और मौज करना है. बिचौलियों को अब कमीशन नहीं मिल पा रहा है. जिनके पास है उनका कमीशन खो गया है और वे मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन उनकी गालियां मुझ तक नहीं पहुंचती क्योंकि आपका आशीर्वाद मेरी रक्षा कर रहा है.
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "Dhanbad and the surrounding area is of industrialists and labourers. The INDI Alliance opposes every scheme made by us or creates obstacles to it… We will continue the free ration scheme… We implemented 'One… pic.twitter.com/inRyWtAy6t
— ANI (@ANI) March 1, 2024
धनबाद और आसपास का इलाका उद्योगपतियों और मजदूरों का है. INDI Alliance हमारे द्वारा बनाई गई हर योजना का विरोध करता है या उसमें बाधा डालता है. हम मुफ्त राशन योजना जारी रखेंगे. हमने ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना लागू की. महिला शक्ति बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है भारत को विकसित बनाने में पिछले 10 वर्षों में, भाजपा ने महिलाओं की कई समस्याओं का समाधान किया है.
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "… JMM and Congress have only considered the Adivasis as their vote bank… They will never let the talented people of the tribal communities come forward. These dynasts only think of their own family… Modi is doing… pic.twitter.com/Pu1Hwkpt16
— ANI (@ANI) March 1, 2024
जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल अपना वोट बैंक माना है. वे आदिवासी समुदाय के प्रतिभाशाली लोगों को कभी आगे नहीं आने देंगे. ये वंशवादी केवल अपने बारे में सोचते हैं. मोदी आपके भविष्य के लिए सब कुछ कर रहे हैं. आप मेरा परिवार हैं और आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी है.