बूंदाबांदी के बीच से गुजरती कार.
Delhi-NCR Rains Aaj ka Mausam: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. कई जगह पर अच्छी बारिश हुई जिससे जगह-जगह पर पानी भर गया. राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर में अनेक जगहों पर बारिश हुई.
मौसम विभाग की मानें तो कंझावला, नरेला, बवाना, करनाल, राजौंद, असंध, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, सहसवान, अतरौली, अलीगढ़, कासगंज, इगलास, सिकंदराराऊए बरसाना, हाथरस, मथुरा, एटा, तिजारा, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़, भरतपुर में भी बारिश हुई.
#WATCH | Delhi: National capital witnesses sudden change in weather; received light rainfall.
(Visuals from the Greater Kailash area) pic.twitter.com/ZVFXuppGTB
— ANI (@ANI) March 2, 2024
जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में पूरे समय बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं रविवार यानी कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है. इसी के साथ कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को नोएडा में भी बारिश नहीं होगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.