Paytm News Today: पिछले कई हफ्तों से लगातार चर्चा में रहे पेटीएम से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-IND) ने मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन करने पर की. FIU-IND ने रिजर्व बैंक सहित दूसरी एजेंसियों के एक्शन की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया.
वित्त मंत्रालय की जांच एजेंसी FIU-IND के एक बयान के मुताबिक, पेटीएम की कुछ संस्थाएं और बिजनेस नेटवर्क ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित अवैध गतिविधियों में लगे हुए थे. अगर वाकई ऐसा है, तो पेटीएम का बिजनेस नेटवर्क दागदार ठहरा दिया जाएगा. जब से पेटीएम पेमेंट बैंक रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते आरबीआई की कार्रवाई का सामना कर रहा है…तब से इसके यूजर चिंतित हैं.
संकट ऐसा कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को देना पड़ा इस्तीफा
कुछ ही दिन पहले पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. विजय शेखर बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. उनके इस्तीफे के बाद PPBL का नया बोर्ड बना. अब उनके बिजनेस नेटवर्क पर ऑनलाइन गैम्बलिंग का भी आरोप लगा है.
यह भी पढ़िए— अब चार बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL), RBI से लगा था झटका
2 डायरेक्टर भी दे चुके पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा
पेटीएम के फाउंडर विजय शर्मा के इस्तीफा देने से पहले दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके थे. उनमें एक थे — बैंक ऑफ अमेरिका और प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (PWC) के फॉर्मर एग्जीक्यूटिव शिंजिनी कुमार, जिन्होंने दिसंबर में इस्तीफा दिया था. दूसरी थीं — SBI की फॉर्मर डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू अग्रवाल, उन्होंने भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. बहरहाल, पेटीएम को थोड़ी राहत बस यह मिली है कि केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है.
— भारत एक्सप्रेस