बृजभूषण सिंह का टिकट काट सकती है पार्टी.
BJP Candidate List Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कल भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. इसमें यूपी से 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. हालांकि इस सूची में कैसरगंज सीट का नाम नहीं है. भाजपा ने अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की सीट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि भाजपा वे पिछले साल से बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा की अगली सूची में बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे. उनके हटने पर संजय सिंह निर्वाचित होकर अध्यक्ष बने थे उन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में बृजभूषण का टिकट कटना बड़ा झटका है. बृजभूषण शरण सिंह 6 बार सांसद रह चुके हैं. इसमें 5 बार भाजपा से और 1 बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः झमाझम बारिश और सर्द हवाओं से दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, हरिद्वार समेत देश के कई इलाकों में ओलावृष्टि
कई दिग्गजों के टिकट काट सकती है भाजपा
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें बाबरी मस्जिद मामले में भी अरेस्ट किया गया था. बृजभूषण के खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज है. ये सभी मामले उनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत दर्ज किए गए. जानकारी के अनुसार इस बार भाजपा कई दिग्गजों के टिकट काट सकती है. सांसद रीता बहुगुणा से लेकर सत्यदेव पचौरी तक के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Today Horoscope: मकर राशि वालों को मिलेगा किस्मत का भरपूर साथ, पढ़ें आज का राशिफल और खास उपाय
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.