राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही थी. ऐसे में यहां का मौसम सुहावना रहा. बता दें कि कल से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल मंडरा रहे थे. वहीं सर्द हवाएं भी चल रही थी. शनिवार सुबह भी मौसम में अचानक बदलाव के चलते ग्रेटर कैलाश, इंडिया गेट, आरके पुरम और जनपथ समेत दिल्ली के कई इलाकों में सुबह तेज हवाएं चलने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. वहीं आज सुबह दिल्ली के मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ और मध्य दिल्ली सहित क्षेत्रों में ताजा बारिश देखी गई.
IMD ने की थी यह भविष्यवाणी
कल शनिवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी. आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट किया, “कल, 02 मार्च 2024 को 0830 बजे आईएसटी से 2030 बजे आईएसटी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गंभीर मौसम देखा गया.” इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर पश्चिमी अरब सागर तक ट्रफ रेखा चलती है. इसमें आगे कहा गया है कि अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत तक उच्च नमी की आपूर्ति हो रही है और 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है.
जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
आईएमडी के अनुसार, शनिवार को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
इसे भी पढ़ें: आखिरकार NDA में शामिल हुई रालोद, अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी, बोले- अबकी बार 400 पार
दिल्ली के अलावा सीतापुर शहर के कई हिस्सों में हवा के साथ हल्की बारिश हुई. उत्तराखंड के हरिद्वार के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. वहीं हिमाचल के शिमला के मंढोल गांव में भारी बर्फबारी के बाद पूरे क्षेत्र में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई ईलाकों में बारिश और ओलावृष्चि का आशंका व्यक्त की है.