Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: चुनाव लड़ने से इनकार के बाद पवन सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले, बोले- ‘मैंने अपनी बात रख दी है’

आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भोजपुरी स्टार और गायक पवन सिंह ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उससे आपको वाकिफ करा दिया जाएगा.

Pawan Singh BJP Candidate 2024 Lok sabha Election

भोजपुरी स्टार पवन सिंह.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने बीते शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था.

सोमवार को पवन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब जो भी होगा अच्छा होगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने बीजेपी अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी. जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उससे आपको वाकिफ कराया जाएगा. समय पर सब बता दिया जाएगा.’

गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 197 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया गया था. जिस समय भाजपा ने सूची जारी की थी, उस समय वह जिम में बैठकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे थे और जैसे ही उनके नाम की घोषणा की गई, उन्होंने बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था.

उन्होंने कहा था कि आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सभी माननीय पदाधिकारियों का वह अभिनंदन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Faridabad: महिला को चलती ट्रेन से TTE ने दिया धक्का, शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला, जनरल टिकट लेकर चढ़ी थी AC कोच में

भोजपुरी के महंगे स्टार्स में होती है पवन सिंह की गिनती

भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 में बिहार के आरा में हुआ था. वह एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं और भोजपुरी गीत लॉलीपॉप लागेलु… से फेमस हुए थे. भोजपुरी फिल्मों में उनके काम के लिए दो अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार भी उनको मिल चुका है.

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके फॉलोवर्स हैं. अपने अभिनय और सिंगिग के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह का अनुमानित नेटवर्थ करीब 6 से 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 50-65 करोड़ रुपये है. उनको भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक माना जाता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read