बीजेपी सांसद उपेन्द्र रावत
BJP MP Upendra Rawat: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसमें उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत को प्रत्याशी बनाया गया था. अब उपेन्द्र रावत ने अपना टिकट वापस करते हुए दावेदारी वापस ले ली है. इससे पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने भी लोकसभा टिकट वापस किया था. उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था.
वीडियो वायरल होने के बाद वापस किया टिकट
बीजेपी सांसद उपेन्द्र रावत सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. कथित तौर पर इस वीडियो के सामने आने के बाद उपेन्द्र रावत ने टिकट वापस किया है.
मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024
सांसद ने जारी किया बयान
उपेन्द्र रावत ने टिकट वापस करते हुए कहा कि “मैं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा जब तक निर्दोष साबित नहीं हो जाता.” उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि ये उनका वीडियो नहीं है. ये फेक वीडियो AI के जरिए बनाया गया है. इस वीडियो में उनका सिर्फ चेहरा लगाकर इसे वायरल किया गया है. बीजेपी सांसद उपेन्द्र रावत के प्रतिनिधि दिनेशचंद्र रावत ने मामले की शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के तंज पर पीएम का पलटवार, बोले- देश मेरा परिवार, नड्डा-शाह ने X पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा
सांसद ने दर्ज कराई शिकायत
उपेन्द्र रावत ने अपने बयान में आगे कहा है कि ये सभी वीडियो 2022 और 2023 के हैं. उन्हें बदनाम करने की मंशा से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए गए हैं. इससे उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी ये घिनौना कृत्य किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.