Bharat Express

UP News: आरएलडी ने दोनों सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, राजकुमार सांगवान और चंदन चौहान को दिया टिकट

एनडीए के साथ गठबंधन करने वाली जयंत चौधरी की आरएलडी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

jayant Chaudhary

आरएलएडी अध्यक्ष जयंत चौधरी

लोकसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में अब सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी तेजी के साथ कर रही है. एनडीए के साथ गठबंधन करने वाली जयंत चौधरी की आरएलडी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आरएलडी को उत्तर प्रदेश की दो सीटें मिली हैं. जिसमें बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट शामिल है.

बागपत और बिजनौर सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान

आरएलडी की ओर से जारी लिस्ट में बागपत और बिजनौर सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने विधान परिषद की एक सीट पर भी उम्मीदवार को उतार दिया है.

MLC पद के लिए योगेश चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की जानकारी आरएलडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करके दी है.

एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी RLD

बता दें कि आरएलडी ने एनडीए के साथ गठबंधन किया है. जिसके बाद बीजेपी ने उसे उत्तर प्रदेश में 2 सीटें दी हैं. इससे पहले आरएलडी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read