किलियन मर्फी, जॉन सीना
Oscar Awards 2024: ‘अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2024 का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी में ओपनहाइमर फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई. फिल्म के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डारयेक्टर का अवॉर्ड अपनी नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर एमा स्टोन की फिल्म पूअर थिंग्स रही.
ऑस्कर्स 2024 के मंच पर कई बार ऐसी अजीबों-गरीब चीजें हुई हैं जो काफी चर्चा में रही है. आज अनाउंस किए ऑक्सर अवॉर्ड के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उस वक्त अजीब मोड़ आ गया जब रेस्लर जॉन सीना कॉस्ट्यूम अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर न्यूड होकर पहुंचे ये इस समारोह का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा. ऐसे में आइए जानते हैं और क्या-क्या इस सेरेमनी के दौरान हुआ.
क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. ऑस्कर्स 2024 में ओपनहाइमर को 13 कैटगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 फिल्म ने अवॉर्ड जीते. इशमें बेस्ट सपोर्टिंग, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर भी शामिल है.
बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड एमा स्टोन ने जीता है. स्टेज पर एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी ड्रेस टूट गई है और उनकी आवाज चली गई है.
“Sandra, Annette, Carey, Lily: I share this with you. I am in awe of you.”
Emma Stone accepts the Oscar for Best Actress for “Poor Things.”#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/YfXFufYoBG
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
किलियन मर्फी के सिर बेस्ट एक्टर का ताज
फिल्म ओपनहाइमर के लिए डायरेक्टर किलियन मर्फी को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड. इससे पहले मर्फी ने बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 और गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था. ओपेनहाइमर का किरदार किलियन मर्फी ने निभाया है जो क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में पहली बार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
Best Actor in a Leading Role goes to Cillian Murphy! #Oscars pic.twitter.com/4BgQJpd6Ou
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
Cillian Murphy accepts the Oscar for Best Actor for “Oppenheimer.” It’s his first Oscar win and first nomination.#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/DjRn9ahzyF
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर-बेस्ट सॉन्ग
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए फिल्म ओपनहाइमर के Luddwig Goransson को अवार्ड दिया गया. वहीं वबीं बिली आइलिश को बार्बी फिल्म में अपने गाने के लिए बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट साउंड
कॉमेडियन जॉन मुलेनी ने बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट किया. यह अवॉर्ड फिल्म द जोन ऑफ इंटेरेस्ट ने जीता.
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड किलियन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर को मिला. अवॉर्ड रिसीव करने से पहले सिनेमैटोग्राफर Hoyte Van Hoytema ने डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को गले लगाया.
Christopher Nolan accepts his first Oscar for Achievement in Directing for “Oppenheimer.”#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/sSS0yqMOET
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
बेस्ट डॉक्युमेंट्री
एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’ को ऑस्कर मिला है. बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड ’20 डेज इन मारियुपोल’ को मिला है. निशा पाहुजा की भारतीय डॉक्युमेंट्री रेस में पीछे रह गई. डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ को ऑस्कर मिला है.
“Probably I will be the first director on this stage who will say I wish I never made this film.”
Mstyslav Chernov, Michelle Mizner and Raney Aronson-Rath accept the Oscar for Best Documentary Feature Film for “20 Days in Mariupol.”#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/RRuTIn1pYT
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म ओपनहाइमर के लिए जेनिफर लेन को मिला. जेनिफर का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. उन्हें ऑस्कर्स में पहली बार नॉमिनेशन मिला था.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म ओपनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला. ये रॉबर्ट का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. उन्हें तीन बार ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिल चुका है. रॉबर्ट ने अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच काफी मजाकिया अंदाज में दी. उन्होंने अपने बुरे दिनों को याद किया. साथ ही बताया कि उन्हें काम की जरूरत थी, जब नोलन ने उन्हें ये फिल्म ऑफर की. डायर क्रिस्टोफर नोलन संग उन्हें ओपनहाइमर के स्टार्स को भी शुक्रिया कहा.
“You loved me back to life, that’s why I’m here”
please 😭😭😭 #Oscars2024 pic.twitter.com/oE22mJs78s
— mimi.. ツ ⎊ ♡ (@starkxpalmer) March 11, 2024
I just love this man #Oscars #Oscars2024 pic.twitter.com/6DJiK8EOhf
— 𝙧𝙤𝙭𝙖𝙣𝙖ʰᵒᵗ ⁱᵐᵃᵐ (@Roxyafs) March 10, 2024
बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना
जिमी किमेल ने जॉन सीना को बेस्ट कॉस्ट्यूम कैटेगिरी में अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए इनवाइट किया था और हिंट भी दिया था कि वह मंच पर बिना कपड़ों के दिखाई देंगे. हालांकि, जॉन सीना बिना कपड़ों के बाहर निकलने में झिझक रहे थे. लेकिन, ऑस्कर 2024 के होस्ट किमेल के समझाने के बाद वे मंच पर पहुंचे. इसके बाद जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले एक ओवर साइज्ड लिफाफे के साथ खुद को कवर करते हुए स्टेज पर विनर का नाम अनाउंस करने के लिए पहुंच गए.
A naked John Cena and Jimmy Kimmel bicker on stage at the 2024 #Oscars pic.twitter.com/1JYd5qth6F
— The Hollywood Reporter (@THR) March 11, 2024
-भारत एक्सप्रेस