सरकार का इरादा 15 अगस्त, 2023 से अद्यतन राष्ट्रीय डिजाइन नीति लाने का है. सरकार ने बुधवार को मौजूदा राष्ट्रीय डिजाइन नीति पर उद्योग से विचार मांगे हैं. सरकार ने राष्ट्रीय डिजाइन नीति को फरवरी, 2007 में मंजूरी दी थी. इस नीति का उद्देश्य बेहतर तरीके से परिभाषित और प्रबंधित नियामकीय व्यवस्था के जरिये भारतीय डिजाइन को प्रोत्साहन देना, संवर्द्धन एवं संस्थागत ढांचा बनाना और विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष डिजाइन और नवोन्मेषण केंद्र बनाना है.