Bharat Express

‘The Sabarmati Report’ फिल्म के लिए Vikrant Massey को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्टर ने बताया डरा देने वाला सच!

The Sabarmati Report Trailer: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया.

The Sabarmati Report Trailer

The Sabarmati Report Trailer: साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया. इस फिल्म में एक ऐसी दर्दनाक घटना की झलक दिखती है, जो हमारे इतिहास में घटी थी और उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा नजर आने वाले है. लेकिन इसी बीच लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां भी मिल रही हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? आइए जानते हैं.

एक्टर ने बताया सच

विक्रांत को जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही हैं. जब विक्रांत मैसी से उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया- जी हां, मुझे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. इस बारे में मुझसे पहले किसी ने पूछा नहीं इसलिए मैंने नहीं बताया. हम टीम के तौर पर इस चीज से निपट रहे हैं.

गोधरा कांड पर आधारित फिल्म की कहानी

उन्होंने आगे गोधरा कांड पर आधारित फिल्म की कहानी को लेकर कहा- हम कलाकार हैं और कहानियां बुनते हैं. यह फिल्म पूरी तरह से सच्चाई और तथ्यों पर आधारित है. लोग क्या सोचते हैं और उनको क्या लगता है इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अब तक लोगों ने इस फिल्म को देखा नहीं है. उन्हें पहले से नजरिया नहीं बनाना चाहिए.

इतिहास की कड़वी सच्चाई को दिखाएगी फिल्म

ट्रेलर के मुताबिक, यह फिल्म साल 2002 के 27 फरवरी की गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Birthday: फैंस के लिए बने ‘King’ तो कभी अपनी एक्टिंग से पैदा किया ‘Darr’, ‘Baajeegar’ बन ‘Pathaan’ ने जीती इन फिल्मों की बाजी

जानें ट्रेलर में ऐसा क्या आया नजर

यहां पर फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों के किरदारों में नजर आए हैं जो इस घटना को बड़े ही शानदार ढंग से प्रस्तुत करते हैं. साथ ही घटना के तह तक जाने में उनकी भूमिका नजर आई है. इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से इंस्पायर होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं. बताते चलें यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read