Bharat Express

Panipath: मकान 60 गज का, घर में अकेली महिला और बिजली का बिल 21 लाख… ढोल-नगाड़े के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची मालकिन

Panipath News:साल 2019 में भी महिला के घर का बिजली का बिल 12 लाख रुपए आया था. तब भी पीड़िता ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकरियों से किया था. तब अफसरों ने माना था कि विभाग की लापरवाही से ये बिल आया है.

Panipath

विरोध प्रदर्शन करती महिला

Panipath: अक्सर आप बिजली का बिल ज्यादा आने की खबरें सुनते होंगे. ऐसा ही मामला हरियाणा के पानीपत से आया है. जहां एक विधवा महिला का घर महज 60 गज का है, लेकिन उसे   21.89 लाख रुपये का बिल बिजली विभाग ने थमा दिया है. बुजुर्ग महिला ढोल नगाड़े के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गई और अपना विरोध जताया. बिजली के बिल से परेशान महिला ने कहा कि बिल का भुगतान करने के लिए मुझे अपना फ्लैट बेचना पड़ेगा. तो वहीं विभाग के अधिकारी ने कहा कि ये उनके डिविजन का मामला नहीं है, उन्हें किला डिविजन जाना होगा, जहां ये बिल ठीक हो सकता है.

हरियाणा के पानीपत में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला सुमन के घर का बिजली का बिल 21 लाख रुपये आया है. बिल से निराश महिला अनोखे अंदाज में गाजे-बाजे के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान बुजुर्ग ने मिठाई बांटी और बैंड भी बजाया. संत नगर इलाके में दो कमरे के फ्लैट में रहने वाली पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि बिजली का बिल चुकाने के लिए उसे अपना घर बेचना पड़ेगा. पीड़िता सुमन एक फैक्ट्री में मजदूरी करती हैं और 2 कमरों के फ्लैट में अकेली ही रहती हैं.

अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन

इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची पीड़ित महिला के हाथ में बैनर भी था. जिस पर लिखा था कि 21 लाख का बिल देने के लिए बिजली विभाग का धन्यवाद, मैं बिल नहीं दे सकती और इसकी एवज में हरियाणा सरकार के नाम अपना मकान करना चाहती हूं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि वो लगभग तीन घंटे तक बिजली विभाग के कार्यालय में बैठी रहीं, लेकिन उनसे कोई भी अधिकारी मिलने नहीं आया और उनकी परेशानी का समाधान नहीं निकाला.

2019 में पहली बार आया था अधिक बिल

दरअसल, साल 2019 में भी महिला के घर का बिजली का बिल 12 लाख रुपए आया था. तब भी पीड़िता ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकरियों से किया था. तब अफसरों ने माना था कि विभाग की लापरवाही से ये बिल आया है. विभाग ने बिल में सुधार किए बगैर ही महिला के घर के बिजली बिल में ब्याज इत्यादि लगाकर इसे 21 लाख रुपए कर दिया है.

यह भी पढ़ेंBihar: ताड़ी बैन के खिलाफ पासी समाज का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मांझी बोले- ताड़ी प्रकृति का दिया हुआ जूस

वहीं, बिजली विभाग के कार्यालय में मौजूद एसडीओ नरेंद्र जागलान का कहना है कि पीड़ित महिला का जो बिजली का कनेक्शन है वो उनके डिविजन में नहीं आता है. इसे ठीक कराने के लिए महिला को किला डिविजन पर जाना होगा, जहां ये बिल ठीक होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read