Bharat Express

चुनाव से पहले भूपेश बघेल की बढ़ीं मुश्किलें, EOW ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में दर्ज की FIR, 500 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप!

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है. जिससे माना जा रहा है कि अब उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.

bhupesh baghel

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है. जिससे माना जा रहा है कि अब उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में FIR दर्ज की है.

भूपेश बघेल समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम भूपेश बघेल और 21 अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत FIR दर्ज की गई है. ये FIR 4 मार्च को EOW ने दर्ज की थी.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 508 करोड़ रुपये महादेव बेटिंग ऐप से लिए थे. इस ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मिलकर चला रहे थे. भारत में ये ऐप बैन होने के बाद ये दोनों दुबई से इसे ऑपरेट कर रहे हैं. रवि उप्पल को पिछले साल दिसंबर के महीने में दुबई में गिरफ्तार किया गया था.

भारत में बैन है महादेव बेटिंग ऐप

बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता था. इस ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन अन्य देशों में इसे चलाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ का सौरव चंद्राकर और उसका सहयोगी रवि उप्पल इस ऐप को दुबई में बैठकर चलाकर रहा था. दोनों के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री टहलते हुए चले गए थे लाहौर! पढ़ें प्रधानमंत्री बनने का रोचक किस्सा

इन खेलों के लिए देता है प्लेटफॉर्म

ईडी ने जांच के दौरान पाया है कि महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन बुक पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैंडमिंटन, के अलावा तीन पत्ती और पोकर के अलावा कार्ड गेम खेलने की सुविधा भी देता है. इसके अलावा भारत में होने वाले चुनावों में भी सट्टा लगाने के लिए प्लेटफॉर्म देता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read