Supaul Bridge Girder Collapse: बिहार के सुपौल में एक बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने से कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर आ रही है. वहीं इस मामले में सदर एसडीएम ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है तो इस घटना में कई अन्य के घायल होने की बात कही है. बता दें कि कोसी नदी पर भेजा-बकौर के बीच एशिया के सबसे लंबे पुल का निर्माण हो रहा है.
#WATCH | Supaul, Bihar: A part of an under-construction bridge collapsed near Maricha between Bheja-Bakaur. pic.twitter.com/NNVR5aQ5IZ
— ANI (@ANI) March 22, 2024
1200 करोड़ की लागत से बना है पुल
यह दर्दनाक हादसा मरीचा गांव के पास हुआ है. इस पुल का निर्माण ट्रांस रेल कंपनी कर रही थी. यह पुल 10.5 किमी लंबा है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इसे बनाया जा रहा है. इसके निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सुपौल डीएम कौशल कुमार ने कहा कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.