Bharat Express

Lucknow: नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घरवालों को बनाया बंधक, कट्टे की नोक पर लूटे कैश और जेवरात

Lucknow: लखनऊ में बदमाशों ने बर्तन व्यवसाई के घर में घुसकर लूटपाट की. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.मामले की जांच लखनऊ के ठाकुरगंज थाने की पुलिस कर रही है.

Lucknow

कारोबारी के घर पर लूटपाट (फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. निवाज गंज इलाके में बदमाशों ने बर्तन व्यवसाई अश्वनी रस्तोगी और उनके परिजनों को हथियारों के दम पर बंधक बनाया और दिनदहाड़े घर में घुसकर  लूटपाट की.

इस लूटपाट में नकाबपोश बदमाशों ने घर के सभी कीमती सामानों को उड़ा ले गए. बदमाशों ने घरवालों को धमकाते हुए कहा कि, वो पुलिस को बताने पर घरवालों को जान से मार देंगे. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द हीं पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इस घटना को लेकर क्या कहना है पुलिस का

डीसीपी वेस्ट एस चिन्नप्पा ने कहा ‘थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत एपियर कालोनी में तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की, उसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एस चिन्नप्पा ने बताया कि लगभग 3 लाख रुपये के आसपास लूट की गई है. वारदात में जितने भी अपराधी शामिल हैं उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

क्या कहा पीड़ित परिवार वालों ने

बर्तन व्यवसाई अश्वनी रस्तोगी की 75 वर्षीय मां राजकुमारी ने कहा, घटना उस वक्त की है जब उनका बेटा अश्वनी बाहर मंदिर पूजा करने जा रहा था और वह दरवाजा बंद करने आई थीं. तभी तीन बदमाश घर में घुस गए और वो जोर जबरदस्ती करने लगे, जिसकी वजह से वो हल्ला मचाने की कोशिश करने लगीं लेकिन बदमाशों ने मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ-पैर बांध कर ड्रॉइंग रूम से घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गए और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. राजकुमारी के अनुसार, जब उनका बेटा अश्वनी पूजा करके घर लौटा तो बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें-JNU Row: फिर विवादों में जेएनयू, दीवारों पर लिखा- ‘ब्राह्मणों भारत छोड़ो’, बनिया समाज के खिलाफ भी लिखे नारे, ABVP का लेफ्ट पर आरोप

बर्तन व्यवसाई ने  कहा कि, लूटपाट की घटना के एक घंटे के बाद उन्होंने अपने बहनोई को घटना की सारी सूचना दी. जिसके बाद बहनोई ने ठाकुरगंज पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read