Bharat Express

IPL 2024, CSK vs RCB 1st Match: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच कब और कहां देखें, जानें पूरी जानकारी

Tata IPL 2024, CSK vs RCB, Live Cricket Score, Streaming : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत कुछ ही घंटे बाद हो जाएगी.

IPL 2024

टाटा आईपीएल 2024 (फोटो- IPL)

Tata IPL 2024, CSK vs RCB, Live Cricket Score, Streaming : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत कुछ ही घंटे बाद हो जाएगी. सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेली जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं आरसीबी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीती है. चेन्नई टीम ने टूर्नामेंट के शुरु होने से एक दिन पहले अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम का ऐलान किया था.

आईपीएल का पहला मैच किन-किन दो टीमों के बीच खेली जाएगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेली जाएगी.

17वें सीजन का पहला मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा

आईपीएल 2024 के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहले मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी. उद्घाटन समारोह के समापन के बाद.

चेन्नई बनाम बेंगलुरु मैच लाइव मैच कितने बजे से शुरू होगा

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच रात 8 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें

इंडियन प्रीमियर लीग का लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के बाद है. वहीं अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर देख सकते हैं. वहीं स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर हिंदी कमेंट्री में उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट अपने अलग-अलग चैनल पर बंगाली, कन्नड़, तेलगु और तमिल समेत अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच प्रसारित होगा.

जियो सिनेमा पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम

आईपीएल 2024 का लाइव स्ट्रीम जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसके लिए फैंस को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 की शुरुआत से पहले दो टीमें में फेरबदल, 2 खिलाड़ियों की हुई अचानक एंट्री

IPL 2024, All Team Full Squad: आज से शुरू हो रहा आईपीएल, जानें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read