Bharat Express

कोई खुश तो कोई दुखी, जानें केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले उनके पुराने साथी

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सरकार की कड़ी आलोचना की.

Reaction of former AAP Leader on CM Arvind Kejriwal Arrest

प्रशांत भुषण, योगेंद्र यादव और अरविंद केजरीवाल.

Reaction of former AAP Leader on CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात 9 बजे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. हाईकोर्ट के गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाने के फैसले के कुछ घंटे बाद ईडी की टीम उनके आवास पहुंची पहले सर्च ऑपरेशन चलाया फिर 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आज दोपहर 2 बजे केजरीवाल को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने सीएम की 10 दिनों की रिमांड मांगी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

एक ओर जहां केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सरकार की कड़ी आलोचना की. ऐसे में आइये जानते हैं केजरीवाल के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं ने उनको लेकर क्या कुछ कहा?

कुमार विश्वास ने रामायण की चौपाई के बहाने साधा निशाना

कभी आप पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसा और इसे उनके कर्मों का फल करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर रामचरित मानस की चौपाई ठीक उसी समय पोस्ट की जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. स्वयं को भगवान के सामने हाथ जोड़कर बैठे हुए तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा कर्म प्रधान विश्व रचि राखा.

लोकतांत्रिक मर्यादा का चीरहरण- योगेंद्र यादव

वहीं आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि राजनीतिक सहमति और असहमति अपनी जगह है लेकिन लोकतांत्रिक मर्यादा सर्वोपरि है. दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी इस मर्यादा का चीरहरण है. इस हिसाब से इलेक्टोरल बाॅन्ड मामले में पूरी केंद्रीय कैबिनेट को जेल में होना चाहिए. लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए.

केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने का स्वांग रचा- शाजिया इल्मी

कभी केजरीवाल की बेहद करीबी रहीं और अब भाजपा में शामिल हो चुकी शाजिया इल्मी ने अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए निशाना साधा. इल्मी ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूच को हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान फिर भी कम निकले! कौन सोच सकता है जिसने अन्ना हजारे आंदोलन में इतना बड़ा किरदार निभाया और भ्रष्टाचार से लड़ने का स्वांग रचा. जिसने नारा दिया था निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से. वह आज दिल्ली का तीसरी बार सीएम बनकर शराब घोटाले में पकड़ा जाएगा.

ईडी के अफसरों पर केस चलना चाहिए- प्रशांत भूषण

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण भी आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक थे. उन्होंने लिखा सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि इलेक्टोरल बाॅन्ड के जरिए भाजपा के बाॅसेज के लिए काॅपोरेट से धन उगाही करने वाले ईडी के जिन अफसरों की जांच होनी चाहिए और केस चलना चाहिए वे पिछली रात केजरीवाल को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर लेते हैं. हैरान करने वाला निर्णय.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read