Bharat Express

Princess of Wales केट मिडलटन ने बताया कि उन्हें कैंसर है

Kate Middleton Cancer: केट मिडलटन जनवरी में सर्जरी के बाद से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई थीं. इस वजह से सोशल मीडिया पर अटकलों और बेतुकी अफवाहों का दौर शुरू हो गया था.

केट मिडलटन.

ब्रिटेन के शाही परिवार से एक बुरी खबर सुनने को मिली है. प्रिंस विलियम की पत्नी प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन कैंसर से पीड़ित हैं. केट ने शनिवार (23 मार्च) को इसकी जानकारी एक वीडियो संदेश में दी. उन्होंने बताया​ कि पिछले दो महीने का समय उनके पूरे परिवार के लिए काफी कठिन रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी कीमोथेरपी चल रही है.

ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम की 42 वर्षीय पत्नी केट ने खुद के कैंसर होने को ‘बहुत बड़ा झटका’ बताया. यह खबर ब्रिटिश शाही परिवार के लिए एक ताजा स्वास्थ्य झटका है, क्योंकि उनके ससुर किंग चार्ल्स का भी कैंसर का इलाज चल रहा है.

जनवरी में हुई थी सर्जरी

मालूम हो कि बीते जनवरी महीने में केट के पेट की सर्जरी हुई थी. वो दो हफ्ते अस्पताल में रही थीं. उनके कार्यालय ने उस समय कहा था कि सब कुछ ठीक रहा है. हालांकि केट ने शनिवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि बाद के मेडिकल टेस्ट से पता चला कि उन्हें कैंसर हो गया है. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और बेहतर हो रही हैं.

केट ने कहा, ‘इसलिए मेरी मेडिकल टीम ने सलाह दी कि मुझे निवारक कीमोथेरेपी का एक कोर्स करना चाहिए और मैं अब उस उपचार के शुरुआती चरण में हूं.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह एक बहुत बड़े झटके के रूप में आया है. विलियम और मैं अपने परिवार की खातिर इसे निजी तौर पर प्रबंधित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’

सेहत को लेकर अटकलें और अफवाह

जनवरी में सर्जरी के बाद से केट मिडलटन सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई थीं. यही वजह थी कि उनकी सेहत को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. शाही परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह रिकवर हो रही हैं और ईस्टर के बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आएंगी, जो इस महीने के अंत में पड़ेगा. हालांकि सार्वजनिक जीवन से उनकी अनुपस्थिति ने सोशल मीडिया पर अटकलों और बेतुकी अफवाहों को जन्म दे दिया है.

दो महीने पहले केट मिडलटन के ससुर किंग चार्ल्स के भी कैंसर होने की खबर सामने आई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read