विराट कोहली (फोटो- आईपीएल)
RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली जीत हासिल कर ली है. सोमवार को होली के मैके पर बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए सीजन के छठे मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु की टीम ने 177 रनों के टारगेट को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
VK 🤝 DK
The dynamic duo behind RCB's remarkable chase tonight 😎#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli | @DineshKarthik pic.twitter.com/eI3TyvAyO2
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
RCB ने पंजाब किंग्स को हराया
टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. इसके बाद बेंगलुरु की ओर से ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने 49 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौके की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इसी दौरान कोहली ने आईपीएल में 51वां फिफ्टी भी जड़ दिया. वहीं विराट कोहली की ये टी20 क्रिकेट में 100वीं बार 50 प्लस रन की पारी है. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
What a finish 🔥
What a chase 😎An unbeaten 48*-run partnership between @DineshKarthik and @mahipallomror36 wins it for the home team 💪@RCBTweets register a 4-wicket win!#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/0BFhn9BRnC
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
विराट के बाद दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी
विराट कोहली के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. कार्तिक ने 10 गेंदों में नाबाद 28 रन और महिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों पर नाबाद 17 रनों का योगदान दिया. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा को दो-दो विकेट मिले.
Virat Kohli turned up in yet another run-chase with his class 👏👏
He receives the Player of the Match award for his blazing knock 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/cmauIj3e0o#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli pic.twitter.com/wQn28ikLyG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.