केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की रैली में लगे नारे.
Allahu Akbar Slogans at BJP Candidate rally: पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा बंगाल में संदेशखाली और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भुनाकर 25 से अधिक सीटें जीतना चाहती हैं. पिछली बार पार्टी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक की दिनहाटा में आयोजित रैली में अल्लाहु-अकबर के नारे लगे. अब तक भाजपा की रैलियों में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगते हैं, लेकिन लगता है इस चुनाव में पार्टी ने रणनीति बदल दी है.
जानकारी के अनुसार, अल्लाहु अकबर के नारे पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अब भाजपा परपंरागत मुद्दों और नारों को पीछे छोड़कर सर्वहारा समाज का साथ पाने की जुगत में जुटी है. पीएम नरेंद्र मोदी भी दक्षिण की रैलियों में तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भाषण देते हैं. ताकि दक्षिण में तमिलनाडु के लोगों के मन से इस बात काे निकाल सके कि पार्टी हिंदी थोपने का काम करती है.
मुसलमानों को रिझाने में जुटी पार्टी
बंगाल में निसिथ प्रमाणिक की इस रैली का आयोजन बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से किया गया था. भाजपा कूच बिहार जिले के अध्यक्ष और विधायक सुकुमार राॅय ने कहा कि यह रैली दो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की गई थी. इतना ही नहीं राॅय ने कहा कि वे आगे भी मुसलमानों को रिझाने के लिए पूरे शहर में एक रैली का आयोजन करेंगे.
2021 की गलती सुधार रही पार्टी
बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने बंगाल में रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के अत्याचार के कारण मुस्लिम महिलाएं टीएमसी के खिलाफ वोट करेंगी. इससे पहले 2021 में पार्टी ने मुस्लिमों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया था. इससे मुस्लिमों में उसकी छवि एंटी मुस्लिम की हो गई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.