Bharat Express

ब्रांडेड कपड़े समझकर कहीं नकली कपड़े तो नहीं ले आए घर, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

ब्रांडेड और लोकल कपड़ों में पहचान करना बेहद आसान होता है इसके बावजूद कई लोग शॉपिंग के दौरान धोखा खा जाते हैं. ब्रांडेड कपड़े अधिकतर महंगे ही आते हैं इसलिए ठगे जाने के बाद अफसोस भी बहुत होता है.

Branded vs Local Clothes

कपड़ा असली है या नकली, कैसे करें पता

Branded vs Local Clothes: फैशन के इस बदलते दौर में आज हर कोई ब्रांडेड कपड़े ही खरीदना चाहता है. युवाओं में तो ब्रांडेड कपड़े को खरीदने की होड लगी रहती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन्हें हम ब्रांडेड समझकर खरीदते हैं वह असल में उसकी कॉपी होता है. ब्रांड के नाम पर कई लोग ठग जाते हैं.

ब्रांडेड कपड़े पहनने के शौकीन लोग कई बार बजट को न देखते हुए महंगी से महंगी चीजें भी खरीद लेते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ एसी टिप्स देंगे जिन्हें शॉपिंग करते हुए ध्यान देंगे तो धोखा खाने की संभावान कम होगी. आइए जानते हैं ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने के टिप्स.

स्टिचिंग

आजकल फैशन की दुनिया में ब्रांडेड कपड़ों का क्रेज है. खासकर युथ में ब्रांडेड जूते और कपड़े खरीदने की होड़ भी लगी रहती है. लेकिन कई बार लोग ब्रांडेड समझकर नकली कपड़े खरीद लेते हैं जो बाद में पता चलता है कि हमें धोखा दिया गया है. ऐसे में अगर आप ब्रांडेड कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो आप उसकी स्टिचिंग पर ध्यान देकर पहचान कर सकते हैं. ब्रांडेड कपड़ो की स्टिचिंग सीधी, नीट और एक जैसी होनी चाहिए. स्टिचिंग में इस्तेमाल किया गया धागा भी एक जैसा होना चाहिए.

जिप

अगर आप ब्रांडेड कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो कपड़ों की जिप पर ध्यान देकर पहचान सकते हैं. ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है. नकली कपड़ों की जिप से पहचान करना बहुत ही आसान है. इसे तेजी से खोले और बंद करें ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा कि ये असली है या नकली. एक और बात का ध्यान रखें ज्यादातर ब्रांड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है.

ये भी पढ़ें:ईद के मौके पर अपनों की सेहत का रखें ख्याल, गिफ्ट करें ये 5 फिटनेस टूल्स, रहेंगे फिट और हेल्दी

बटन

कई लोग ब्रांडेड कपडे़ समझकर नकली कपड़े खरीद लेते हैं. लेकिन जब उन्हें बाद में पता चलता है कि हमें धोखा मिला है तो उनके मेहनत की कमाई बर्बाद हो जाती है. ऐसे में अगर आप ब्रांडेड कपड़े खरीदते समय धोखा नहीं खाना चाहते हैं तो आप ब्रांडेड कपड़े खरीदते समय बटन पर जरूर ध्यान दें. अक्सर असली ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर उस ब्रांड का नाम लिखा होता है. यदि बटन सिंपल दिखें और उनपर ब्रांड का नाम न हो तो यह नकली हो सकता है. इसलिए खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें.

लोगो

कई बार लोगो देखकर ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उसे प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं. लोगो का फॉन्ट स्टाइस से पहचान कर सकते हैं कि यह नकली तो नहीं है न.

टैग

ब्रांडेड कपड़ों के टैग में हमेशा पूरी जानकारी दी होती है जैसे कि फैब्रिक टाइप, धोने का और प्रेस करने का तरीका, बनने की जगह जैसी और भी कई चीजें. वहीं लोकल कपड़ों में आपको इतनी जानकारी नहीं मिलती है. टैग बहुत ही सिंपल और खाली लगे तो समझ जाएं कि ये कपड़ा ब्रांडेड नहीं बल्कि नकली है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read