Bharat Express

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी, दूसरे की तलाश तेज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मार गिराया.

Tarsem singh murder case

तरसेम सिंह (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मार गिराया. सोमवार की देर रात पुलिस और एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी अमरजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं इस दौरान हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह की उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें उसे मार गिराया गया. ये मुठभेड़ भगवनपुर इलाके में हुई. अमरजीत का दूसरा साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. अब पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

सरबजीत सिंह ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

तरसेम सिंह पंजाब और तराई में सिखों के सिरमौर माने जाते थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी तरन तारन के गांव मियाविंड के रहने वाले सरबजीत सिंह ने ली थी. मुठभेड़ के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तरसेम सिंह की हत्या के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. जिसके लिए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध करने वाले अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- DELHI: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने के मामले पर 9 अप्रैल को आएगा हाईकोर्ट का फैसला

बता दें कि डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की 28 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें काफी नजदीक से गोली मारी गई थी. वारदात के समय तरन तारण का रहने वाला सरबजीत सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था. उसके पीछे बैठे अमरजीत सिंह ने गोली चलाई थी. उसे मुख्य आरोपी बनाया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read