प्रतीकात्मक तस्वीर
कनाडा से एक बार फिर बड़े हादसे की खबर आ रही है. कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में दिन दहाड़े हुई गोलीबारी में भारतीय मूल के एक कारोबारी (निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी के मालिक) समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार को प्रांत में कैवनघ इलाके के एक रिहायशी क्षेत्र में पूर्वाह्न के समय गोलीबारी हुई. घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की.
पंजाबी समुदाय से मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद आपात चिकित्सा सेवा हरकत में आयी. हादसे में 49 वर्षीय एवं 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा 51 वर्षीय एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय व्यक्ति अभी अस्पताल में भर्ती है और उसके शरीर पर जानलेवा घाव हैं. मृत व्यक्तियों का अंत्यपरीक्षण मंगलवार और बुधवार को होना है. मृत भारतीय की पहचान एक निर्माण कंपनी के मालिक बूटा सिंह गिल के रूप में हुई है. उनकी पंजाबी समुदाय में अच्छी पकड़ थी.
दूसरों की मदद के लिए जाने जाते थे बूटा सिंह गिल
शहर के पूर्व पार्षद मोहिंदर बंगा ने घटनास्थल पर कहा कि गिल दूसरों की मदद के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा, ‘‘वह लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. वह अपना नुकसान उठाकर भी मदद करते थे. कोई उन्हें क्यों नुकसान पहुंचाएगा?’’ बंगा ने कहा कि वह गिल को अच्छी तरह जानते थे. पुलिस ने कहा कि इलाके में कई लोगों ने एक तेज आवाज सुनी. एबी सीबेन नामक एक महिला ने कहा कि उसने कम से कम चार गोलियां चलने की आवाज सुनी.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्र की अपहरण के बाद हत्या, क्लीवलैंड में मिला शव, पिछले साल मई में आया था ओहायो
पहले भी भारतीय व्यापारी को बनाया गया था निशाना
बता दें कि इससे पहले बीते साल कनाडा में एक बड़े व्यापारी और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष के बेटे के घर पर हमला हुआ था. यह हमला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में स्थित उनके आवास पर ऑटोमेटिक हथियारों से किया गया था. उनके घर पर करीब 11 राउंड की फायरिंग की गई. हमला 27 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर हुआ था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.