Bharat Express

MP में बसपा प्रत्याशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जानें चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?

मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट का मामला. मंगलवार दोपहर में बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें हाॅस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.

Betul seat BSP candidate Ashok Bhalawi dies

दिवंगत बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी.

Betul seat BSP candidate Ashok Bhalawi dies: एमपी की बैतूल लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी अशोक भलावी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. ऐसे में अब इस सीट पर मतदान नहीं होगा. बसपा प्रत्याशी की मौत के संबंध में निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है. जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 52 के अनुसार 26 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रकिया को स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में अशोक भलावी के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें हाॅस्पिटल ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बसपा प्रत्याशी का सोमवार को उनके गांव सोहागपुर में अंतिम संस्कार होगा.

एमपी में चार चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि एमपी में लोकसभा की 29 सीटें हैं. प्रदेश में 4 चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होनी है. पहले चरण में सीधी, जबलपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला सीटों पर वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद, खजुराहो, सतना और दमोह सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में बैतूल में भी वोटिंग होनी थी लेकिन बसपा प्रत्याशी की मौत के कारण यहां वोटिंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः ‘CM चंपई सोरेन विवश मुख्यमंत्री…’ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बोले- निकाय चुनाव रोक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है सरकार

एमपी में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. तीसरे चरण में गुना, भिंड, मुरैना, सागर, राजगढ़, ग्वालियर, विदिशा और भोपाल सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण में 13 मई को उज्जैन, देवास, खरगोन, रतलाम, धार, इंदौर, मंदसौर और खंडवा में वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंः चुनावी नारा: जमीन गई चकबंदी में, मकान गया हदबंदी में, द्वार खड़ी औरत चिल्लाए, मरद गया नसबंदी में



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read