ईद मनाते बच्चे-फाइल फोटो-सोशल मीडिया
Eid-2024: पूरे देश के मुस्लिम समाज ईद (ईद उल फित्र) का त्योहार 11 अप्रैल 2024 यानी कल मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं भारत के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर आज ही ईद सेलिब्रेट की जा रही है. तो वहीं 11 अप्रैल को मुस्लिम समाज शव्वाल के महीने की शुरुआत से एक दिन पहले रमजान का 30वां और आखिरी रोजा रखेगा. इसको लेकर घर-घर में तैयारी जारी है. बाजारों में रौनक छाई हुई है. मुस्लिम इलाके रोशनी से जगमगा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के इमाम ने 9 अप्रैल को बयान जारी करते हुए बताया था कि शव्वाल का चांद आज नहीं हुआ. इसलिए देश भर में ईद गुरुवार को मनाई जाएगी लेकिन देश में केरल और लद्दाख राज्य ऐसे हैं जहां पर ईद आज यानी बुधवार को ही मनाई जा रही है. इसकी वजह ये है कि इन राज्यों में सऊदी अरब की तरह ही ईद मनाई जाती है.
हालांकि जम्मू कश्मीर में भी आज ही के दिन ईद मनाई जा रही है. इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के कोझिकोड के मुख्य काजी सफीर सकाफी, काजी मोहम्मद कोया जमामुल लाइली और केरल के हलाल कमेटी के चेयरमैन एम. मोहम्मद मदनी ने ईद को लेकर घोषणा की है.
बता दें कि सुबह से ही इन राज्यों में ईद की रौनक दिखाई दे रही है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जकात के तौर पर गरीबों को चावल के साथ ही रुपए भी बांटें हैं. वहीं लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी और मुस्लिम धर्म गुरु ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी 11 अप्रैल को ही देश के तमाम हिस्सों में ईद मनाए जाने का ऐलान किया है क्योंकि 9 अप्रैल को चांद नहीं दिखा था.
यहां कल ही दिख गया शव्वाल का चांद
बता दें कि कश्मीर में भी आज ही ईद का सेलिब्रेशन किया जा रहा है. हलाल कमेटी के हुजतौल इस्लाम आगा शेख रजा रिजवानी और तमाम सदस्यों ने 9 अप्रैल को ही ईद का चांद देखे जाने का दावा किया और इसी के बाद उन्होंने 10 अप्रैल को ही ईद का त्योहार मनाने की घोषणा की.
लद्दाख में जमीअत उल उलमा इसना अशरिया (कारगिल) ने ईद को लेकर घोषणा की है और कहा है कि 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जाएगी तो वहीं कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने घोषणा की और कहा कि शव्वाल का चांद यहां पर देख लिया गया है. इसलिए ईद 10 को ही मनेगी. लद्दाख में बुधवार को सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
-भारत एक्सप्रेस