पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर के बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अब PoK वापस लेने का वक्त आ गया है. रावत ने कहा कि पाकिस्तान अभी कमजोर स्थिति में है और यही सही वक्त है जब हम पाकिस्तान से पीओके ले सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर PAK पर हमला हुआ तो हमारी सेना न सिर्फ अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी देगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.