Bharat Express

क्या गोल्ड की बढ़ती कीमतें लोगों की लोन EMI कम होने का संकेत दे रही हैं?

सोने के दाम देश के वायदा बाजार में पहली बार 72 हजार रुपये के लेवल को पार कर गए हैं. विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमत 2400 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.

गोल्‍ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर

गोल्‍ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर

Gold Price Hike: 2024 शुरू होने के साथ ही सोने की चमक भी बढ़ती जा रही है और ग्राहक हैरान होते जा रहे हैं. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को गोल्ड पहली बार 72 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमत 2400 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों के फ्लैट नोट पर रहना और यूएस फेड के साथ भारत में भी ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलना गोल्ड को सपोर्ट कर रहा है. इसका मतलब ये है कि गोल्ड में जिनता इजाफा होगा आम लोगों की ईएमआई में कटौती का दावा और मजबूत होगा. आइए जानते हैं कि क्या गोल्ड की बढ़ती कीमतें आम लोगों की लोन ईएमआई कम होने का संकेत दे रहा है?

सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर के पार

राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमत कारोबार के दौरान पहली बार 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर गई है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड 72,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर गोल्ड की कीमत 886 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ 72,530 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सुबह गोल्ड के दाम तेजी के साथ 71,999 रुपये प्रति ओपन हुए थे. जिसके बाद कीमत और तेजी के साथ बढ़ी.

विदेशी बाजारों में गोल्ड के दाम

वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड के दाम की बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर 32.50 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,405.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड स्पॉट की कीमत 14.58 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,387.10 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:Election 2024: Voter List में आपका नाम है या नहीं? घर बैठे इंटरनेट पर या मैसेज करके ऐसे कीजिए चेक

आम लोगों की EMI पर पड़ रहा असर

गोल्ड में तेजी का मतलब है कि महंगाई के आंकड़े कम हो रहे हैं. इसका सीधा असर आम लोगों की EMI में देखने को मिल रहा है. जिस तरह से अमेरिका में महंगाई के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. उसका मतलब है कि अमेरिकी फेड जून की मीटिंग से पहले होने वाली बैठक में ही दरों में कटौती कर सकती है. ये बैठक 30 अप्रैल और 1 मई के बीच होगी. उसके बाद जून के पहले हफ्ते RBI भी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि RBI ने जो महंगाई का अनुमान लगाया है.

क्या भारत में 75 हजार रुपये पहुंचेगा गोल्ड?

भारत में गोल्ड की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है. करीब 5 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है. जब ब्याज दरों में कटौती होगी तो गोल्ड के दाम भारत में 75 हजार रुपये पहुंच जाएंगे. इसके अलावा गोल्ड के दाम को जियो पॉलिटिकल टेंशन भी सपोर्ट कर रहा है. साथ ही दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की ओर से बाइंग भी देखने को मिल रही है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read