Bharat Express

“कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस की तैयारी कर रही BJP”, CM सिद्धारमैया बोले- हमारे विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दिया

लोकसभा चुनाव के पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले एक साल से उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

CM Siddharamaiah

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

Lok Sabha Ekection 2024: लोकसभा चुनाव के पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सीएम सिद्धारमैया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि BJP दक्षिण भारत के राज्यों में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ये भी कहा कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के लिए 50 करोड़ रुपये की पेशकश भी की गई है.

“एक साल से सरकार गिराने की कोशिश”

सिद्धारमैया से जब सवाल किया गया कि क्या लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी? जिसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के MLA पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. बीजेपी पिछले एक साल से सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

“विधायकों को 50 करोड़ का दिया गया ऑफर”

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन विधायकों ने उनकी एक भी बात नहीं मानी. बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं बीजेपी ने सिद्धारमैया की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, सिर्फ एक तबके के लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. सरकार अपनी उपलब्धियों पर फोकस करने के बजाय दूसरों पर फर्जी आरोप मढ़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read