पंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स
IPL 2024, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (13 अप्रैल) का मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 27वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे टॉस होगा. राजस्थान और पंजाब दोनों टीम आज अपना छठा मैच खेलने के लिए उतरेगी. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान इस समय पहले नंबर पर है. जबकि, पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है.
पंजाब और राजस्थान के बीच हेड टु हेड आंकड़े की बात करें तो इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 15 मैच में राजस्थान और 11 मैच में पंजाब को जीत मिली है. इस मैदान पर दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत होगी. शिखर धवन टीम के टॉप बल्लेबाज हैं, उन्होंने 5 मैच में 152 रन बनाए हैं. जबकि, अर्शदिप सिंह टीम के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज हैं. अर्शदीप सिंह ने 5 मैच में 8 विकेट झटके हैं.
मोहाली के नए मैदान पर आईपीएल में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक बार और टारगेट का पीछा करने वाली टीम को भी एक बार जीत मिली है. पंजाब किंग्स का ये घरेलू मैदान है. इस मैदान पर पिछले मुकाबले में रोमांचक मैच में हैदराबाद ने दो रन से जीत दर्ज की थी. मैच के दिन यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, आवेश खान.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज.
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को हराया, डेब्यू मैच में छाए जेक फ्रेजर मैकगर्क
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.