Bharat Express

देश की 102 लोकसभा सीटें… 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, दांव पर होगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा, 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल का मतदान होंगे.

Lok Sabha Election 2024

19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जिसके लिए आज (17 अप्रैल) चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा. पहले चरण में देश की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की लोकसभा सीटें शामिल हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव तमिलनाडु में होंगे. यहां की 39 सीटों पर पहले फेज में मतदान होगा. यूपी की 8, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, उत्तराखंड की 5 और महाराष्ट्र की 5 सीटें शामिल हैं.

BJP को मिली थी 40 सीटों पर जीत

जिन 102 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने जा रहा है, पिछले चुनाव में भाजपा ने इसमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद सबसे ज्यादा डीएमके को 24 और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.

27 सीटों पर हार-जीत का अंतर काफी कम था

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का अंतर भी काफी कम रहा था. 27 सीटें ऐसी थीं जहां पर हार-जीत का अंतर 10 फीसदी से भी कम था. वहीं 26 सीटों पर 10-20 प्रतिशत और 29 सीटों पर 20-30 फीसदी था. इसके अलावा 15 सीटों पर जो जीत का अंतर था वह 30 से 40 प्रतिशत था. बाकी की 5 सीटों पर सबसे ज्यादा 40 फीसदी का अंतर रहा था.

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण के चुनाव में कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से, नितिन गडकरी नागपुर से, कार्ति पी. चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से, नकुलनाथ छिंदवाड़ा से और चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डिंपल यादव हैं करोड़ों की मालकिन, पहनती हैं 60 लाख का डायमंड, जानें, कितने अमीर हैं अखिलेश यादव

1625 उम्मीदवार मैदान में हैं

बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 134 महिला उम्मीदवार होंगी. जो कुल का 8 प्रतिशत हैं. पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. जहां 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में चुनाव होंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read