Bharat Express

Astro Tips: जानें क्यों लगाया जाता है माथे पर तिलक ? किसी दिन चंदन तो किसी दिन भस्म लगाने की है मान्यता

Astro Tips: पूजा के दौरान माथे पर अधिकतर लोग तिलक लगाते हैं. हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग चीजों के तिलक लगाने से अलग-अलग तरह के लाभ मिलते हैं.

Astro Tips

तिलक

Astro Tips: प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा रही है. आपने देखा होगा कि पूजा के दौरान माथे पर अधिकतर लोग तिलक लगाते हैं. तिलक लगाने के भी कई तरीके होते हैं. कोई हाथ की उंगली से तो कोई किसी लकड़ी से तो कोई दूसरे के हाथों लगवाता है तिलक. माना जाता है कि तिलक लगवाने से दिमाग में शांति बनी रहती है और एक अलग तरह की सकारात्मकता आती है.

इसके अलावा हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग चीजों के तिलक लगाने से अलग-अलग तरह के लाभ मिलते हैं. जैसे आपने देखा होगा कोई सिंदूर तो कोई हल्दी चावल तो कोई भस्म का उपयोग करके तिलक लगाता है. इसके अलावा ज्योतिष में माना जाता है कि तिलक से मस्तिष्क को मिलने वाली शांति उसके शरीर में भी एक सकारात्मक संदेश भेजती है. तिलक लगाने से एकाग्रता भी बढ़ती है

क्या है तिलक लगाने के नियम
पंडित जितेंद्र कुमार तिवारी कहते हैं कि अगर आप प्रतिदिन तिलक लगा रहे हैं तो अनामिका उंगली का प्रयोग करें. वहीं आप दूसरे के सिर पर तिलक लगा रहे हैं तो अंगूठे का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा विभिन्न ग्रहों की शांति के लिए अलग-अलग पदार्थों के तिलक लगाए जाते हैं

इसे भी पढ़ें: Astro Tips: कपड़ों से भी जुड़े हैं किस्मत के तार, नए कपड़े खरीदने और पहनने से पहले इन बातों को जान लें

भगवान शंकर जी के भक्त 3 लंबी लाइनों में तिलक लगाते हैं तो हनुमान जी को खुश करने के लिए सिंदूर और चमेली के मिश्रण से बना तिलक लगाना चाहिए.

अलग-अलग दिन के लिए तिलक के नियम भी हैं अलग Astro Tips

सभी दिनों के लिए अलग-अलग चीजों से तिलक लगाने पर विशेष लाभ मिलता है. माना जाता है कि सोमवार के दिन सफेद चंदन या फिर भस्म का तिलक लगाने से शिव जी की कृपा मिलती है. इसी तरह मंगलवार के दिन रोली सिंदूर और चमेली का तेल तो बुधवार के दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाया जाता है.

इससे व्यक्ति के बुद्धि विवेक में बढ़ोतरी होती है. वहीं गुरुवार के दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिस कर उसमें केसर को भलीभांति मिलाने के बाद उसका तिलक लगाया जाता है. माना जाता है इससे किसी भी तरह की परेशानी और आर्थिक संकट दूर होता है. शुक्रवार के दिन लाल चंदन लगाने से सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है तो शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाया जा सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read