Manipur Re-Polling
Manipur Re-Polling: मणिपुर के 11 बूथों पर आज फिर से वोटिंग जारी है. बता दें कि यहां की दो लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई थी लेकिन हिंसा, आगजनी और बूथ कैप्चरिंग व गोलीबारी के चलते चुनाव आयोग ने यहां पर फिर से चुनाव कराने का निर्णय लिया था. फिलहाल आज शांतिपूर्ण ढंग से वोट पड़ रहे हैं. भारी सुरक्षा के बीच लोग वोट डाल रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 37.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
#WATCH मणिपुर: I-इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है।
वीडियो इंफाल पूर्व में थोंगजू से है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/wDF2TGlLau
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
बता दें कि आज खुरई, साजेब, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), थोंगम, बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा के मतदान केंद्रों पर वोट पड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा का घटना सामने आई थी. मालूम हो कि मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इन दोनों केंद्रों पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में बूथ केंद्र पर गोलीबारी भी हुई थी जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा मतदान के दौरान ही कई केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की घटना भी हुई थी. ईवीएम मशीन भी तोड़ दी गई थी. इसी लिए चुनाव आयोग ने19 तारीख को पड़े वोट को अमान्य घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें-Basti News: मुंह बोले भाई ने धोखे से पिलाई शराब, रेप करने की कोशिश, अर्धनग्न हालत में मिली युवती
गोलीबारी में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि 19 अप्रैल को जिन मतदान केंद्रों पर हिंसा हुई थी, उस के पीठासीन अधिकारियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद इम्फाल के मोइरंगकम्पु सेजाब प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पास हिंसा करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मणिपुर में अज्ञात लोगों ने डाले थे 61 वोट
मणिपुर में चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह इंफाल के खैदेम माखा में मतदान केंद्र में जबरदस्ती घुस गया था और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना 61 वोट डाल दिए थे. इसी के बाद ही गोलीबारी भी की गई थी. हालांकि सुरक्षा बलों की सक्रियता से ईवीएम मशीनें बचा ली गई थी.
#WATCH मणिपुर: I-इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/EGwlU7eA4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.