Bharat Express

AIFF की तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के हेड कोच के लिए की एल चाओबा देवी के नाम की सिफारिश

New Delhi: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल कोच पद के लिए पूर्व खिलाड़ी लांगम चाओबा देवी के नाम की सिफारिश की है.

L Chaoba Devi

एल चाओब देवी

New Delhi: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल कोच पद के लिए पूर्व खिलाड़ी लांगम चाओबा देवी के नाम की सिफारिश की है. वह इस पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. आईएम विजयन की अगुआई वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने उनके नाम की सिफारिश की.

लांगम चाओबा देवी (51 वर्ष) ने फिलीपींस में 1999 एशियाई चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की थी. वह भारतीय टीम की सहायक कोच भी रह चुकी हैं. मणिपुर की इस खलाड़ी ने 1998 बैंकाक एशियाई खेलों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था. एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘काफी सोच विचार के बाद समिति ने एल चाओबा देवी के नाम की सिफारिश भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए की है.’’

देवी पूर्वोत्तर की एकमात्र महिला कोच हैं जिनके पास एएफसी का ‘ए’ लाइसेंस कोचिंग प्रमाण पत्र है. एआईएफएफ की कार्यकारी समिति इस सिफारिश को अगली बैठक में मंजूरी देगी. सिफारिश का मतलब लगभग नियुक्ति तय होना है. तकनीकी समिति ने विजयन की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में यह सिफारिश की, जिसमें पिंकी भोंपल मगर, शब्बीर अली, विक्टर अमलराज, संतोष सिंह और क्लाइमेक्स लॉरेंस शामिल थे.

समिति ने प्रिया पीवी और रोनीबाला चानू के नाम की सिफारिश क्रमश: सहायक और गोलकीपिंग कोच के पद के लिए की है. समिति ने पुरुष अंडर-16 और अंडर-19 टीम के कोच की नियुक्ति पर भी चर्चा के बाद कुछ नामों की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, PBKS Vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, PBKS से लिया पिछली हार का बदला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read