Bharat Express

जज्बे को सलाम! दोनों हाथ नहीं, बल्कि पैर से कार चलाती है ये लड़की, फिर भी बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, Video कर देगा हैरान

व्यक्ति दो तरह से अपनी जिंदगी को जी सकता है. पहला ये कि वो अपनी स्थिति पर रोता रहे और कभी उससे निकलने की कोशिश न करे और दूसरा ये कि वो खुद को इतना मजबूत बना ले कि असंभव काम भी संभव हो जाए. कुछ ऐसी ही मिसाल केरल की 33 वर्षीय एक महिला ने पेश की है.

Ajab Gajab

Ajab Gajab

शरीर का हर अंग जरूरी होता है. कुछ लोग आंख से दिव्यांग होते हैं तो कोई पैर से, लेकिन फिर भी लोग कई दिक्कतों के साथ जिंदगी जीते हैं. व्यक्ति दो तरह से अपनी जिंदगी को जी सकता है. पहला ये कि वो अपनी स्थिति पर रोता रहे और कभी उससे निकलने की कोशिश न करे और दूसरा ये कि वो खुद को इतना मजबूत बना ले कि उसका साहस, बल और जज्बा से ज्यादा बड़ा हो जाए. कुछ ऐसी मिसाल केरल की 33 वर्षीय महिला ने पेश की है. जिसके पास हाथ नहीं है पर इस कमी को उसने अपनी जिंदगी में हावी नहीं होने दिया. वह बिना हाथों के भी कार चला लेती है. आइए जानते है महिला के बारे में-

33 वर्षीय महिला का जज्बा

इस महिला का नाम जिलुमोल मैरिएट थॉमस है. वह केरल की रहने वाली हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो बिना हाथ के कार चला लेती हैं. उन्हें ड्राइविंग लाइंसेस भी मिला है. वो इसलिए क्योंकि वो हाथों के बिना भी ड्राइविंग कर लेती हैं. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. बचपन से ही उनके हाथ नहीं हैं. इस वजह से उन्होंने लिखने से लेकर ड्राइविंग करने तक, हर काम पैर से ही करने की कला सीख ली है. अक्सर लोगों को ये सुनकर विश्वास ही नहीं होता हैं. लेकिन ये बिलकुल सच है ऐसे लोगों के लिए उन्होंने एक वीडियो हाल ही में पोस्ट किया है, जिसमें वो ड्राइव करते हुए नजर आ रही हैं.

पैरों से कार चलते हुए महिला ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में वो अपनी कार में बैठकर ड्राइव कर रही हैं. उनका दायां पैर स्टेयरिंग व्हील पर है. जबकि बायां पैर क्लच, ब्रेक और एक्सलरेटर पर है. वो पैर से ही गेयर भी बदलती हैं. वो बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ ड्राइव करते हुए नजर आ रही हैं. राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें काफी सराहना मिल चुकी है और वो कई सेलिब्रिटीज से भी मिलने लगी हैं. अब तो मैरिएट खुद ही एक सेलिब्रिटी की तरह बन गई हैं.

वीडियो देख लोग हुए हैरान

उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 6.8 मिलियन यानी 68 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि ढाई लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप वास्तव में एक प्रेरणा हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसा सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है’.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read