AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमले के दौर चल रहा है. इसी बीच यूपी में ‘जय श्रीराम’ लिखकर पास हुए छात्रों को लेकर सियासत तेज हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर भाजपा पर तंज कसा है और एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने इस खबर का जिक्र करते हुऐ कहा है कि परीक्षा में चार बच्चों ने ‘जय श्रीराम’ लिख दिया, लेकिन परीक्षक ने उन्हें 50 फीसदी नंबर दे दिए.
बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार भाजपा पर तमाम मुद्दों को लेकर हमलावर हैं. पीएम मोदी के मुस्लिमों को संपत्ति बांटने वाले भाषण को लेकर भी हमला बोला था तो वहीं अब जय श्रीराम वाले प्रकरण में वह लगातार भाजपा को घेर रहे हैं. यही नहीं ओवैसी ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे उन चार बच्चों का नाम पता चल गया है. इनमें पहला नाम नरेंद्र मोदी है, दूसरा नाम अमित शाह का है, तीसरा योगी और चौथा नड्डा का नाम है. वह कुछ भी नहीं करें, लेकिन उन्हें वोट दो.
हमारी बेटी को बोलते हैं परीक्षा नहीं लिखने देंगे
ओवैसी बोले, अगर ये लोग परीक्षा में ‘जय श्रीराम’ लिख रहे तो इन्हें पचास फीसदी नंबर मिल रहे. अगर हमारी बेटी हिजाब में जा रही है तो बोलते हैं. हम तुम्हें परीक्षा लिखने नहीं देंगे.
जानें क्या है मामला?
बता दें कि यूपी के जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के प्रथम वर्ष के चार छात्रों ने परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका में जय श्रीराम और विराट कोहली व रोहित शर्मा सहित कई बड़े खिलाड़ियों के नाम भी लिख दिए थे. इन सभी छात्रों को पास कर दिया गया. शिक्षकों पर रुपए लेने का भी आरोप इस मामले में लगा है. हालांकि इस प्रकरण में दो प्रोफेसर को निलम्बित कर दिया गया है. इस मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा था कि मामले की जांच के लिए बनी समिति ने शिक्षकों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए ये कार्रवाई चुनाव आचार संहिता हटने के बाद की जाएगी.
Exam Paper mein JSR slogan likh de rahe hain to 50% marks aur agar hamari beti hijab mein jaa rahi hain to bolte hain nahi ham tumhein exam likhne nahi denge – Barrister @asadowaisi#AIMIM #AsaduddinOwaisi #LokSabhaElections2024 #Exams #Hijab #Modi #BJP #Hyderabad #India pic.twitter.com/8JMrbYJUGd
— AIMIM (@aimim_national) April 28, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.