Bharat Express

अजमेर के मदीना मस्जिद में मौलवी की हत्या, मृतक के भाई का आरोप- ‘Masjid पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे लोग’

Ajmer Masjid Murder Case : घटना के बाद मस्जिद के पास से दो लाठियां और हथियार भी बरामाद किए गए हैं. पुलिस सीसीटवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

maulana

अजमेर मदीना मस्जिद और मौलाना.

Ajmer Masjid Maulana Murder: राजस्थान के अजमेर स्थित मदीना मस्जिद में एक मौलवी की हत्या कर दी गई है. मैलाना मोहम्मद माहिर तकरीबन सात साल पहले यूपी से उक्त मस्जिद में गए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 27 अप्रैल की रात की है. इस मामले में तीन आरोपी रात के करीब दो बजे मस्जिद के पीछे वाले दरवाजे से घुसे और उक्त मौलानी पीट-पीटकर हत्या कर वहां से चुपचाप भाग निकले. घटना के संबंध में रामगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मदरसे के तीन बच्चे चिल्लते हुए निकले. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

मौलाना की हत्या के मामले में पुसिल को इस बात का शक है कि आरोपी अपने साथ मौलाना का मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए. बता दें कि घटना के बाद मस्जिद के पास से दो लाठियां और हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सीसीटवी फुटेज खंगालने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर मौलाना के घर वालों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ लोग मस्जिद पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. हत्या के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है.

मदरसा संभालने से खुश नहीं थे लोग…

इसके अलावा मौलाना के भाई ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत के तौर पर तीन लोगों के नाम दिए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उसके भाई ने उसे कहा था कि इलाके के कुछ लोग उसके मदरसा संभालने से खुश नहीं थे. साथ ही वे लोग मदरसा पर कब्जा जमाना चाहते थे. बताते चलें कि मृतक बीते साल अक्टूबर में अपने गुरु जाकिर हुस्सैन के इंतकाल के बाद मदरसे का काम देख रहा था.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी आज दाखिल करेंगे नामांकन, होगा रोड शो, शामिल रहेंगे भाजपा के ये बड़े नेता



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read